धमतरी: जिले में एनएचएम महिला संविदा कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को राखी भेजी. इसके साथ ही उन्होंने बदले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सांय सांय नियमितीकरण करने की मांग की है. इन महिलाओं ने राखी के साथ सीएम को एक पत्र लिखा है, जिसमें संविदाकर्मी को होने वाली विभिन्न समस्याओं के बारे में लिखा गया है.
संविदा कर्मियों ने सीएम को लिखा खत: शनिवार को जिला अस्पताल में एनएचएम महिला संविदा कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को राखी भेजी है. इसके साथ ही लिफाफे में पत्र सीएम को लिख कर भेजा. पत्र में लिखा, "मैं एक बहन के रूप में इस राखी के पावन त्यौहार पर आप तथा आपके परिवार के खुशमय जीवन की कामना करती हूं. साथ ही ईश्वर से आपके लंबे स्वास्थ्य जीवन के लिए प्रार्थना करती हूं. आशा है कि मेरे द्वारा भेजी गई राखी को आप स्वीकार कर एक बहन के स्नेह की लाज रखेंगे."
संविदाकर्मियों ने बताई अपनी समस्या:संविदाकर्मी महिलाओं नेआगे पत्र में लिखा, "भैया मैं लंबे समय से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविदा आधार पर समाज और प्रदेश की सेवा कर रही हूं. परिवार की जिम्मेदारी, बच्चों की परवरिश, उनकी शिक्षा-दीक्षा, उनका जीवन सम्भालना, माता-पिता, सास- ससुर की देखभाल यह समस्त कार्य भी मेरे हिस्से की जिम्मेदारी है. संविदा नौकरी में अल्प वेतन, जॉब सुरक्षा का अभाव, सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा की चिंता ने मन और मस्तिष्क को परेशान कर रखा है."