शिवपुरी।सोमवार से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने देशभर के राजमार्गों पर संचालित टोल टैक्सों पर 5% चार्ज बढ़ा दिया है. शिवपुरी जिले में नेशनल हाईवे पर संचालित तीन टोल टैक्स पूरनखेड़ी, मुढ़खेड़ा और रामनगर पर 5 प्रतिशत दर बढ़ा दी गई हैं. ज्ञात हो कि टोल टैक्स में सालाना वृद्धि 1 अप्रैल से लागू होती है, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव के चलते इसे टाल दिया गया था. 1 अप्रैल से लागू होने वाली नई दरों को आज 3 जून से लागू किया गया है. ये नई दरें 31 मार्च 2025 तक के लिए लागू की गई हैं.
कार/जीप/वैन को 155 एक तरफ, दोनों साइड के 230 रुपये
ज्ञात हो देशभर में इस समय 855 टोल प्लाजा संचालित हैं. टोल टैक्स बढ़ने असर सिर्फ सफर करने वालों तक ही सीमित नहीं रहेगा. इसका असर घरेलू सामान व दूसरे सामानों पर भी पड़ेगा. टोल टैक्स की दरों में इजाफा होने के बाद ट्रांसपोर्टर भी भाड़े में इजाफा करेंगे. पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर कार/जीप/वैन को 155 एक तरफ, दोनों साइड के 230 और महीना का पास 5095 रुपए में बनेगा. वहीं मिनी बस व लाइट लोडिंग वाहनों को एक तरफ का 245 और 370 दोनों तरफ आने-जाने का का टोल चुकता करना होगा. महीने भर का पास 8235 रुपए का बनेगा.
प्राइवेट बस व ट्रक को इतना देना होगा टोल टैक्स
प्राइवेट बस व ट्रक (डबल एक्सेल) को 515 रुपए एक तरफ जाने के और 775 दोनों तरफ आने-जाने के देने होंगे. 17250 में महीने का पास बनेगा. वहीं ट्रिपल एक्सल गाड़ी में 565 एकतरफा, 845 आना-जाना और 18820 रुपए में एक महीने का पास बनेगा. पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर आज से एक साल पहले कार से 145 एक तरफ, दोनों साइड के 220 लगते थे. एक साल के भीतर 10 रुपये का इजाफा हुआ है. मुढ़खेड़ा टोल प्लाजा पर कार/जीप/वैन 115 एक तरफ, दोनों साइड के 175 रुपए देने होंगे. वहीं मिनी बस व हलके लोडिंग वाहनों को एक तरफ का 190 और 285 दोनों तरफ आने-जाने का का टोल चुकता करना होगा.