झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वर्षों बाद खूंटीवासियों का सपना होगा साकार, 1100 करोड़ की लागत से जल्द बनेगी बाइपास सड़क

Khunti bypass road. खूंटीवासियों का सपना जल्द ही साकार होने वाला है. लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद बाईपास सड़क निर्माण का काम शुरू होने जा रहा है. एनएचएआई ने इसके निर्माण की मंजूरी दे दी है.

Khunti bypass road
Khunti bypass road

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 19, 2024, 9:06 AM IST

बाइपास सड़क के बारे में जानकारी देते संवाददाता सोनू अंसारी

खूंटी : जिले में लंबे समय से चली आ रही बाइपास सड़क की मांग अब पूरी होती दिख रही है. इस बाइपास सड़क निर्माण का काम जल्द शुरू होगा. बता दें कि अर्जुन मुंडा के खूंटी से सांसद बनने के बाद बाइपास सड़क निर्माण की मांग तेज हो गयी थी. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी इसके निर्माण का आश्वासन दिया था. इसके बाद सड़क निर्माण के लिए डीपीआर बनायी गयी. अब लंबे समय के बाद इस बाइपास सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा.

रांची से जैंतगढ़ को जोड़ने वाली सड़क एनएच 75ई से जोड़कर करीब 1100 करोड़ रुपये की लागत से बाइपास सड़क का निर्माण किया जायेगा. एनएचएआई ने सड़क निर्माण के लिए हरी झंडी दे दी है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के सांसद प्रतिनिधि ने कहा है कि सड़क निर्माण जल्द पूरा होगा.

बाइपास के दुकानदारों का बढ़ेगा कारोबार

मुख्य सड़क के दुकानदारों का कहना है कि मुख्य सड़क जाम मुक्त हो जायेगी तो कारोबार बढ़ेगा और सड़क दुर्घटना में भी कमी आयेगी. उन्होंने बताया कि खूंटी के जिला बनने के बाद जिले में काफी भीड़ हो गयी है. जिले की एकमात्र सड़क पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव के कारण जिलेवासी बाइपास सड़क की मांग कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता सह जिला परिषद सदस्य सुशील सांगा ने कहा कि इस सड़क से सांसद भी गुजरते हैं. उन्हें भी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है, लेकिन वे ध्यान नहीं देते.

इंडियन ऑयल टर्मिनल के कारण बढ़ी जाम की समस्या

आपको बता दें कि इस मुख्य सड़क पर मुख्य बाजार, बैंक, स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय और इंडियन ऑयल टर्मिनल भी स्थित हैं. इंडियन ऑयल के टर्मिनल पर प्रतिदिन सैकड़ों तेल टैंकर तेल लेने आते हैं, जिसके कारण खूंटी में आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है. इस मार्ग पर हजारों भारी मालवाहक वाहन और टेलर भी चलते हैं. इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए खूंटी के लिए बाइपास सड़क की मंजूरी दी गयी. सड़क बनने के बाद शहरवासियों को लाभ मिलेगा और कारोबार भी बढ़ेगा.

जमीन के रेट को लेकर कुछ जगहों पर विवाद

जानकारी के अनुसार, रांची रोड में बिरहू पतराटोली मोड़ से बिरहू, एजेंडा, बगरू, सोसोटोली, बेलवादाग, कुंजला, टंगराटोली-कामंता होते हुए इट्ठा तक साढ़े दस किलोमीटर फोरलेन सड़क का निर्माण होना है. गांव के लोग सड़क के लिए जमीन देने को तैयार हैं लेकिन कुछ जगहों पर रेट को लेकर विवाद है. बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण के लिए बिरहू गांव में अधिकतम 50 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है.

यह भी पढ़ें:1522 करोड़ की योजना का रास्ता हुआ साफ, नेशनल हाइवे 75 पर बनेगा बाइपास

यह भी पढ़ें:रामगढ़ फोरलेन बाइपास मोड़ के पास सड़क हादसा, बाल-बाल बचे चालक और खलासी

यह भी पढ़ें:खूंटी में घने कोहरे के कारण NH 75 पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित, कम विजिबिलिटी से हादसे की आशंका बढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details