खूंटी : जिले में लंबे समय से चली आ रही बाइपास सड़क की मांग अब पूरी होती दिख रही है. इस बाइपास सड़क निर्माण का काम जल्द शुरू होगा. बता दें कि अर्जुन मुंडा के खूंटी से सांसद बनने के बाद बाइपास सड़क निर्माण की मांग तेज हो गयी थी. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी इसके निर्माण का आश्वासन दिया था. इसके बाद सड़क निर्माण के लिए डीपीआर बनायी गयी. अब लंबे समय के बाद इस बाइपास सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा.
रांची से जैंतगढ़ को जोड़ने वाली सड़क एनएच 75ई से जोड़कर करीब 1100 करोड़ रुपये की लागत से बाइपास सड़क का निर्माण किया जायेगा. एनएचएआई ने सड़क निर्माण के लिए हरी झंडी दे दी है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के सांसद प्रतिनिधि ने कहा है कि सड़क निर्माण जल्द पूरा होगा.
बाइपास के दुकानदारों का बढ़ेगा कारोबार
मुख्य सड़क के दुकानदारों का कहना है कि मुख्य सड़क जाम मुक्त हो जायेगी तो कारोबार बढ़ेगा और सड़क दुर्घटना में भी कमी आयेगी. उन्होंने बताया कि खूंटी के जिला बनने के बाद जिले में काफी भीड़ हो गयी है. जिले की एकमात्र सड़क पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव के कारण जिलेवासी बाइपास सड़क की मांग कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता सह जिला परिषद सदस्य सुशील सांगा ने कहा कि इस सड़क से सांसद भी गुजरते हैं. उन्हें भी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है, लेकिन वे ध्यान नहीं देते.
इंडियन ऑयल टर्मिनल के कारण बढ़ी जाम की समस्या