ETV Bharat / state

डीसी खुद पहुंचे अफीम के खेत, 9 रैयतों के खिलाफ एफआईआर - OPIUM DESTRUCTION

खूंटी प्रशासन अफीम की खेती के खिलाफ सख्त नजर आ रहा है. डीसी के निर्देश पर 9 रैयतों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

fir-lodged-against-farmers-cultivating-opium-in-khunti
अफीम के खेत में पहुंचे डीसी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 31, 2025, 12:21 PM IST

खूंटी: अवैध अफीम के खिलाफ खूंटी में गुरुवार से युद्धस्तर पर विनष्टीकरण अभियान शुरू किया गया है. डीसी लोकेश मिश्रा पहली बार अफीम की खेत तक पहुंचे और फसल को नष्ट कराया. इस दौरान 9 रैयतों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है, जिसकी आज गिरफ्तारी हो सकती है.

रैयतों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

दरअसल, एक माह के भीतर 10 हजार एकड़ में लगी अवैध अफीम की फसल को नष्ट करने का अभियान डीसी लोकेश मिश्रा के नेतृत्व में शुरू हुआ. मुरहू प्रखंड क्षेत्र के डेहकेला और मुरुद गांव के 19 एकड़ भूखंड में लगी फसलों को नष्ट किया गया. डीसी के निर्देश पर मुरहू थाने में 9 रैयतों को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज की गई. इस अभियान के माध्यम से जिला प्रशासन ने अफीम की खेती करने वालों को कड़ा संदेश दिया है कि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

जिले में विनष्टीकरण अभियान शुरू किया गया है. इस दौरान 9 रैयतों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही जनता से अपील की गई है कि अफीम की खेती सहित अन्य अवैध गतिविधियों की जानकारी प्रशासन को दें ताकि जिले को अफीम मुक्त बनाया जा सके- लोकेश मिश्रा, डीसी

डीसी ने लोगों से अफीम की खेती को त्यागकर वैकल्पिक खेती करने की अपील की है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अवैध अफीम की खेती मामले में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस अभियान में मौके पर डीएफओ दिलीप कुमार, एसडीओ दीपेश कुमारी, मुरहू सीओ शंकर विद्यार्थी और मुरहू थानेदार राम देव यादव सहित बड़ी संख्या में जवान मौजूद रहे.

अब तक कितनी फसल नष्ट हुई

खूंटी जिले के तमाम थाना क्षेत्रों में कुल 84 एकड़ भूखंड में लगी अफीम के पौधों को नष्ट किया गया है. खूंटी थाना क्षेत्र के तारो और रबंगदाग गांव में 12 एकड़, मारंगहादा थाना क्षेत्र के जनतय में करीब 13 एकड़, सायको थाना के क्षेत्र के कोजरोंड़ में करीब 21 एकड़, अड़की थाना क्षेत्र के बदानी और घाघरा गांव मे 20 एकड़ अफीम की फसल नष्ट की गई है. जबकि मुरहू थाना क्षेत्र के गांवों को मिलाकर जिले में कुल 84 एकड़ में लगे अवैध अफीम की फसल को विनष्ट किया गया.

ये भी पढ़ें: अफीम की खेती करने वालों की अब खैर नहीं, ड्रोन की मदद से होगी कार्रवाई, एसपी की चेतावनी!

खूंटी एसपी की अफीम को लेकर थाना प्रभारियों को हिदायत, कहा- एक्शन लें वरना कार्रवाई के लिए रहे तैयार

खूंटी: अवैध अफीम के खिलाफ खूंटी में गुरुवार से युद्धस्तर पर विनष्टीकरण अभियान शुरू किया गया है. डीसी लोकेश मिश्रा पहली बार अफीम की खेत तक पहुंचे और फसल को नष्ट कराया. इस दौरान 9 रैयतों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है, जिसकी आज गिरफ्तारी हो सकती है.

रैयतों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

दरअसल, एक माह के भीतर 10 हजार एकड़ में लगी अवैध अफीम की फसल को नष्ट करने का अभियान डीसी लोकेश मिश्रा के नेतृत्व में शुरू हुआ. मुरहू प्रखंड क्षेत्र के डेहकेला और मुरुद गांव के 19 एकड़ भूखंड में लगी फसलों को नष्ट किया गया. डीसी के निर्देश पर मुरहू थाने में 9 रैयतों को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज की गई. इस अभियान के माध्यम से जिला प्रशासन ने अफीम की खेती करने वालों को कड़ा संदेश दिया है कि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

जिले में विनष्टीकरण अभियान शुरू किया गया है. इस दौरान 9 रैयतों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही जनता से अपील की गई है कि अफीम की खेती सहित अन्य अवैध गतिविधियों की जानकारी प्रशासन को दें ताकि जिले को अफीम मुक्त बनाया जा सके- लोकेश मिश्रा, डीसी

डीसी ने लोगों से अफीम की खेती को त्यागकर वैकल्पिक खेती करने की अपील की है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अवैध अफीम की खेती मामले में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस अभियान में मौके पर डीएफओ दिलीप कुमार, एसडीओ दीपेश कुमारी, मुरहू सीओ शंकर विद्यार्थी और मुरहू थानेदार राम देव यादव सहित बड़ी संख्या में जवान मौजूद रहे.

अब तक कितनी फसल नष्ट हुई

खूंटी जिले के तमाम थाना क्षेत्रों में कुल 84 एकड़ भूखंड में लगी अफीम के पौधों को नष्ट किया गया है. खूंटी थाना क्षेत्र के तारो और रबंगदाग गांव में 12 एकड़, मारंगहादा थाना क्षेत्र के जनतय में करीब 13 एकड़, सायको थाना के क्षेत्र के कोजरोंड़ में करीब 21 एकड़, अड़की थाना क्षेत्र के बदानी और घाघरा गांव मे 20 एकड़ अफीम की फसल नष्ट की गई है. जबकि मुरहू थाना क्षेत्र के गांवों को मिलाकर जिले में कुल 84 एकड़ में लगे अवैध अफीम की फसल को विनष्ट किया गया.

ये भी पढ़ें: अफीम की खेती करने वालों की अब खैर नहीं, ड्रोन की मदद से होगी कार्रवाई, एसपी की चेतावनी!

खूंटी एसपी की अफीम को लेकर थाना प्रभारियों को हिदायत, कहा- एक्शन लें वरना कार्रवाई के लिए रहे तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.