उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में मुसीबत की बाढ़; NH 24 पर करीब 5 फीट तक पहुंचा पानी, सड़कों पर तैर रही स्टीमर - Shahjahanpur News

शाहजहांपुर में गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद गुरुवार को हालात (Shahjahanpur News) विकराल हो गए. बाढ़ का पानी सड़क पर आने के बाद हाईवे पर यातायात रुक गया.

शाहजहांपुर में मुसीबत की बाढ़
शाहजहांपुर में मुसीबत की बाढ़ (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 12, 2024, 7:45 PM IST

शाहजहांपुर में मुसीबत की बाढ़ (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

शाहजहांपुर/लखनऊ/मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बाढ़ का पानी लगातार नगर में तबाही मचाए हुए है. यहां नेशनल हाईवे 24 पर लगभग 5 फीट तक बाढ़ का पानी पहुंच चुका है, जिसके चलते प्रशासन ने रूट डायवर्ट किया है. शहर के मुख्य मार्गों पर कारें डूबी हुई हैं. वहीं, बाढ़ में लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ के स्टीमर सड़कों पर तैर रहे हैं.

दरअसल, शाहजहांपुर में गर्रा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 1 मीटर ऊपर है. जिसकी वजह से एक बड़ा इलाका बाढ़ की चपेट में है. फिलहाल पुलिस और प्रशासन के अफसर लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं. शहर से गुजरने वाली मुख्य नदी गर्रा इस वक्त उफान पर है. डियूनी बैराज से छोड़ा गया पानी शहरी क्षेत्र में तबाही मचा रहा है. नेशनल हाईवे 24 पर 5 फीट पानी बह रहा है. जिसकी वजह से छोटे वाहनों, बड़े वाहनों के लिए रूट डायवर्ट कर दिया गया है. मेडिकल कॉलेज में 5 फीट से ज्यादा पानी भरा हुआ है, जिसकी वजह से स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गई हैं. यहां के नजारे किसी आपदा से कम नजर नहीं आ रहे हैं. तीन-तीन किलोमीटर दूर तक सड़क पर 5 फीट पानी बह रहा है. लोगों को ट्रैक्टर ट्राॅली से निकाला जा रहा है. लोगों को बचाने के लिए यहां पुलिसकर्मी भी मेहनत करते नजर आ रहे हैं.

मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)

जिलाधिकारी शाहजहांपुर उमेश प्रताप सिंह का कहना है कि जल्द ही नदी का जलस्तर कम हो जाएगा और लोगों को राहत मिल जाएगी. वहीं, पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर अशोक कुमार मीणा का कहना है कि लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीएसी और सिविल पुलिस के लोग लगाए गए हैं.

झांसी पहुंचे सिंचाई मंत्री (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)

झांसी पहुंचे सिंचाई मंत्री, अधिकारियों को दिया निर्देश : राज्य के सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बाढ़ को लेकर हो रही तैयारी को देखते हुए झांसी का दौरा शुक्रवार को किया. उन्होंने यहां अधिकारियों को बाढ़ से नियंत्रण को लेकर जरूरी निर्देश दिए. इसके अलावा जल जीवन मिशन से जुड़ी परियोजनाओं की समीक्षा की. जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि झांसी में फिलहाल बाढ़ की स्थिति नहीं है, लेकिन सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली जाएं. बुंदेलखंड के अन्य जिलों में भी अगर ऐसी स्थिति बने तो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किया जाए.

शाहजहांपुर में मुसीबत की बाढ़ (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)


जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र सिंह बुंदेलखंड के झांसी जिले में जाकर सिंचाई विभाग संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं. बुंदेलखंड में अभी बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है, लेकिन अधिक बारिश होने की दशा में यहां हालत बिगाड़ सकते हैं. इसलिए समय से पहले योजनाओं की समीक्षा को लेकर वे यहां पहुंचे थे. उन्होंने सिंचाई विभाग के अफसर को निर्देश दिए कि जिन जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर है वहां के अधिकारियों से कोऑर्डिनेशन करके जरूरी दिशा निर्देश प्राप्त करें, ताकि हालत बिगड़ने की दशा में उनको संभालना आसान हो जाए. इसके अलावा सिंचाई विभाग से संबंधित सभी जरूरी एहतियात भी बरते जाएं. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन की जो परियोजनाएं बुंदेलखंड क्षेत्र में चल रही हैं. उन पर पूरी नजर रखी जाए. कहीं भी कोई कमी होने की दशा में जनता की परेशानियों को दूर किया जाए.

बारिश के बाद अंडरपास में भरा पानी (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)

मिर्जापुर में भीषण पानी के चलते अंडरपास में भरा पानी : मिर्जापुर जनपद में बारिश ने रेलवे के दावे की पोल खोल दी है. शुक्रवार को डेढ़ से 2 घंटे हुई बारिश ने रेलवे अंडरपास नटवां में पानी जमा हो गया. पानी इतना सड़क पर जमा हो गया कि रेलवे अंडरपास तालाब बन गया. कई गाड़ियां पानी के अंदर ही बंद हो जा रही हैं, जिससे बाद में धक्का देकर स्थानीय लोग बाहर निकलवाने का काम कर रहे हैं. गाड़ियां खराब होने के चलते रास्ते को बंद कर दिया गया है. हालांकि, नगर पालिका की ओर से एक ट्रैक्टर लगवाकर पानी निकलवाने का काम किया जा रहा है. जाम में फंसे विजय ने बताया कि जल जमाव के चलते एक तो घंटों जाम से परेशान हैं, दूसरे अंडरपास के नीचे से गाड़ी निकालने पर पानी गाड़ी के अंदर तक भर गया.

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड और नेपाल ने लखीमपुर खीरी में भेजी आफत; बाढ़ का पानी घरों में घुसा, स्कूल-कॉलेज बैंकों में छुट्टी घोषित - Flood in Lakhimpur Kheri

यह भी पढ़ें : यूपी के 8 जिले बाढ़ के पानी में डूबे; 44 जनपद में बिजली गिरने का अलर्ट, 4 दिन होगी भारी बारिश - UP Weather

ABOUT THE AUTHOR

...view details