दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: NGT ने वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त और ट्रैफिक कमिश्नर को भेजा नोटिस - NGT DELHI AIR POLLUTION

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त और ट्रैफिक कमिश्नर को नोटिस जारी की है.

वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त और ट्रैफिक पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी
वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त और ट्रैफिक पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 28, 2024, 8:49 PM IST

Updated : Oct 28, 2024, 10:18 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए वाहनों की आवाजाही और पार्किंग को लेकर उठाए गए कदमों की जानकारी देने के लिए दिल्ली पुलिस आयुक्त और ट्रैफिक पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी की. एनजीटी चेयरपर्सन जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि ठंड की शुरुआत हो गई है. 23 अक्टूबर को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 364 दर्ज किया गया. मामले की अगली सुनवाई 5 नवंबर को होगी.

एनजीटी ने कहा कि वायु गुणवत्ता में गिरावट के पीछे प्रशासन की नाकामी है. एनजीटी ने इस बात पर गौर किया कि वाहनों का उत्सर्जन वायु प्रदूषण का बड़ा हिस्सा है. ट्रैफिक को नियंत्रित करने और पार्किंग के मसले समेत पुराने वाहनों पर प्रतिबंध पर अमल करने की जिम्मेदारी पुलिस की है. ऐसे में दिल्ली पुलिस आयुक्त और दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर ट्रैफिक को नोटिस जारी कर उनका पक्ष जानना जरुरी है. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा है कि उन्होंने जमीनी स्तर पर वाहनों के आवागमन और पार्किंग की समस्या का समाधान करने के लिए क्या कदम उठाए हैं.

एनजीटी ने कहा कि पर्यावरण कानूनों का प्रभावी तरीके से पालन कराने के लिए दिल्ली सरकार और नगर निगम की ओर से फील्ड स्टाफ की मजबूत तैनाती हो. इसके साथ उनके कामों की मॉनिटरिंग सक्षम अधिकारियों द्वारा किया जाए. एनजीटी ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम को निर्देश दिया कि वो प्रदूषण की जांच करने के लिए मोबाइल ऐप का बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार करें. एनजीटी ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को निर्देश दिया कि वे जनवरी से लेकर सितंबर तक वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए उठाये गए कदमों की जानकारी दें.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi: प्रदूषण से गैस चैंबर बनी दिल्ली-NCR में सांस लेना हुआ मुश्किल, 400 के पार पहुंचा AQI
  2. Delhi: अगले 15 दिन बहुत अहम… प्रदूषण पर क्या है एक्शन प्लान? गोपाल राय ने बताया
Last Updated : Oct 28, 2024, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details