भोपाल।रेल प्रशासन द्वारा अतरिक्त ट्रैफिक को क्लियर करने के लिए बीना-कोटा के बीच 14 फरवरी से लगातार अगली सूचना तक एक अनारक्षित मेमू ट्रेन चलाई जा रही है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा रेलवे ने शरू की है. आगामी सूचना तक यह ट्रेन इसी शेड्यूल में निरंतर चलती रहेगी, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े.
मेमू ट्रेन का समय और स्थान
पश्चिम मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 'रेल मंत्रालय द्वारा 14 फरवारी 2024 से अगली सूचना तक बीना-कोटा-बीना के मध्य अनारक्षित मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. गाड़ी संख्या 06634 बीना-कोटा मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 14 फरवरी से अगली सूचना तक प्रतिदिन बीना स्टेशन से 17.20 बजे प्रस्थान कर, 18.08 बजे मुंगावली पहुंचकर, 18.10 बजे मुंगावली से प्रस्थान कर, 19.05 बजे अशोकनगर पहुंचकर, 19.07 बजे अशोकनगर से प्रस्थान कर, 20.35 बजे गुना पहुंचकर, 20.40 बजे गुना से प्रस्थान कर, अगले दिन 00.50 बजे कोटा स्टेशन पहुंचेगी.