उन्नाव: उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में एक मोहल्ले में शादी के 8 दिन बाद ही ससुराल में दहेज के दानवों एक नव विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही पति ने की है. ऐसा मृतक महिला के परिजनों का आरोप है. मृतक के परिजनों ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि, मृतक महिला के पति ने उन्हें फोन करके बताया था कि तुम्हारी बहन की मौत हो गई है. उसके शव को उठा ले जाओ. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्यारे पति को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है.
बता दें कि उन्नाव के गंगा घाट इलाके के अखलाक नगर मोहल्ले में रहने वाले नदीम की शादी जाजमऊ अंबेडकर नगर के नई बस्ती नूरी रोड की रहने वाली चांदनी के साथ 8 दिन पहले यानी 21 अप्रैल को हुई थी. अभी शादी के आठ दिन ही गुजरे थे कि नदीम ने दहेज में बाइक और नगदी नहीं मिलने को लेकर चांदनी को प्रताड़ित करने लगा. जब चांदनी ने इसका विरोध किया तो नदीम ने रविवार की देर रात उसका गला दबाकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या के आरोपी नदीम ने चांदनी के भाई को फोन करके बताया कि तुम्हारी बहन का शव घर में पड़ा है उसे उठा ले जाओ.
वहीं मृतक चांदनी के भाई मंसूर ने बताया कि, हम लोगों ने अपनी हैसियत के अनुसार शादी में सब कुछ दिया था. लेकिन बहन के ससुराल पहुंचते ही उन लोगों ने दहेज को लेकर उसे ताना मारने लगे. चांदनी ने उसे फोन कर बताया भी था कि, ससुराल वाले बाइक और नगदी की मांग कर रहे हैं. लेकिन मैंने मना कर दिया. तभी से वह लोग उसे और प्रताड़ित करने लगे. उसने बताया कि शनिवार देर रात नदीम ने घर वालों के साथ मिलकर चांदनी को पीटा और उसकी हत्या कर दी. भाई बोला चांदनी के मुंह से खून निकल रहा था