बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, मरने से पहले पिता को फोन कर हत्या के साजिश की दी थी जानकारी - Dowry Murder In Aurangabad

Dowry Death In Nawada: औरंगाबाद में नवविवाहिता की जहर खाने से मौत हो गई. घटना को लेकर मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज को लेकर जहर खिलाकर हत्या का आरोप लगाया है, तो वहीं ससुराल वालों ने जहर खाकर आत्महत्या की बात कही है.

औरंगाबाद में नवविवाहिता की मौत
औरंगाबाद में नवविवाहिता की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 2, 2024, 7:00 AM IST

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र के नवादा गांव में नवविवाहित महिला की मौत का मामला सामने आया है. मामले में नवविवाहिता के मायका वालों ने जहर खिला कर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं ससुराल वालों ने आत्महत्या की बात कही है. घटना के बाद से मायका वालों का रो-रोकर कर बुरा हाल है.

औरंगाबाद में दहेज हत्या: विवाहिता की पहचान मुकेश कुमार यादव की पत्नी 20 वर्षीय मीना कुमारी के रूप में की गई. मृतका का मायका थाना क्षेत्र के ही तेंदुआ गांव में है. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

परिजन का बयान:घटना को लेकर मृतका के पिता हृदयानंद उर्फ तेजू सिंह ने बताया कि 15 फरवरी 2023 को उनकी बेटी की शादी काफी धूमधाम से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही दहेज के लिए बेटी को सुसराल वाले प्रताड़ित करने लगे. मामले में कई बार समझौता हुआ जिसका कोई फायदा नहीं हुआ और आखिरकार दहेज की पूर्ति न करने पर बेटी की हत्या कर दी गई.

मौत से पहले ही विवाहिता को हत्या की भनक: पिता ने बताया कि घटना से पहले बेटी ने फोन कर बताया था कि ससुराल पक्ष वाले उसकी हत्या की साजिश कर रहे हैं. वह लोग कुछ करते इसी बीच सूचना मिली कि उनकी बेटी ने जहर खा लिया है और उसकी तबीयत बिगड़ गई है. जिसे ससुराल वालों द्वारा एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अस्पताल पहुंचे तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी है.

"जहर खाने की सूचना पर जब अस्पताल पहुंचा तो देखा कि मेरी बेटी मृत अवस्था में पड़ी हुई है. उसे ससुराल वाले शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे. उन्हीं लोगों ने जहर देकर उसकी हत्या की है."- मृतका का पिता

मामले की जांच में जुटी पुलिस:इधर इस मामले को लेकरथानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि नवादा गांव से जहर से नवविवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के हरेक पहलू की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:दहेज के खातिर विवाहिता को ससुरालवालों ने मार डाला! पति समेत ससुरालवालों पर हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details