पटना: मसौढ़ी नौबतपुर मार्ग में मसौढ़ी थाना क्षेत्र के कांवर पुल के पास बाइक पर सवार नवदंपति की सड़क दुर्घटना मे मौत हो गई है. बताया जाता है कि मसौढ़ी के पटेल नगर मोहल्ले से चरमा गांव में शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे. इसी दौरान पुल पर गिट्टी पर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
पटना में सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत:मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नूरा बाजार के समीप कांवर पुल पर सड़क हादसे में बाइक पर सवार नवदंपति गंभीर रूप से जख्मी हो गए,, जहां से आनन फानन में चिंताजनक स्थिति में युवक को पटना एम्स भेजा गया. उसके बाद जख्मी महिला को पहले अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, वहां से फिर उसे भी रेफर किया गया है, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई है.
शादी समारोह में जा रहे थे दोनों: युवक की पहचान अमित कुमार पिता मनोज सिंह भवानीचक जहानाबाद के रूप में हुई है. वहीं महिला का नाम राधा कुमारी बताया जाता है. दरअसल यह दोनों मसौढ़ी मुख्यालय के पटेल नगर मोहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं और शुक्रवार शाम को चरमा गांव में अजय सिंह के यहां शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे.
पति की मौत के दो घंटे बाद पत्नी की मौत:उसी दौरान कांवर पुल के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसमें दोनों गंभीर रूप में चोटिल हो गए. अमित और राधा कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गई. पहले अमित कुमार की मौत हुई उसके 2 घंटे बाद राधा कुमारी की मौत हो गई. चरमा गांव के लोगों ने बताया कि दोनों की शादी डेढ़ महीना पहले ही हुई थी.
साइबर कैफे चलाता था अमित: अमित कुमार थाना रोड में साइबर कैफे चलाते थे. मृतक अमित कुमार के भाई रवि कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में रीड की हड्डी टूट गई थी. एम्स अस्पताल से किसी दूसरे अस्पताल में ले गये थे.