गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार को 25 जिलों के पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. गौरेला पेंड्रा मरवाही में आईपीएस भावना गुप्ता को नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. आज नई एसपी भावना गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने जीपीएम कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया से भी मुलाकात की.
जिले के पुलिस अधिकारियों से की मुलाकात: आईपीएस भावना गुप्ता गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की पहली महिला पुलिस अधीक्षक हैं. मंगलवार को एसपी भावना गुप्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. जहां जिला पुलिस बल की टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिले के राजपत्रित अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों से मुलाकात की. साथ ही कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी से भी रूबरू होकर उनका परिचय लिया.