बरेली :भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव कमुंआ मकरूका स्थित एक स्कूल के ग्राउंड किनारे एक नवजात मिली है. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने नवजात को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस बच्ची को फेंककर फरार होने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी है.
पुराने कंबल में लिपटी मिली नवजात :गांव के लोगों के मुताबिक, कमुंआ मकरूका स्थित भोजीपुरा इलाके में मंगलवार को एक स्कूल के मैदान के किनारे एक पुराने कंबल में नवजात लिपटी हुई मिली. सुबह कमुंआ मकरूका का एक ग्रामीण उधर से गुजर रहा था. तभी उस ग्रामीण ने कंबल में लिपटी बच्ची के रोने की आवाज सुनी. कंबल को हटाया गया तो उसमें नवजात बच्ची निकली. मोबाइल काल की सूचना पर चौकी इंचार्ज धौंराटांडा संजीव यादव व प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा जगत सिंह मौके पर पहुंचे.
जिला अस्पताल में चल रहा इलाज :प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह ने नवजात के लिए गर्म कपड़े और गर्म कंबल मंगाकर पहनाया. उन्होंने बच्ची को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहां डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. नवजात का जिला अस्पताल बरेली में उपचार चल रहा है. प्रभारी निरीक्षक जगत ने बताया कि नवजात को सुबह चार से पांच बजे के बीच कोई शख्स रखकर गया है. पुलिस ने चाइल्ड सेंटर को भी सूचित कर दिया है. बच्ची के माता पिता कौन हैं? पुलिस उनका पता लगाने की कोशिश में जुटी है. पुलिस बच्ची को फेंककर फरार होने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी है. आरोपी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे. उन पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : Bihar News: पहले से थे 4 बच्चे, 5वीं बेटी हुई तो अस्पताल में छोड़कर मां फरार.. पुलिस ने ढूंढकर लाया लेकिन नहीं अपनाया
यह भी पढ़ें : Father Killed New Born Daughter: बेटा न होने पर पिता ने की थी नवजात बच्ची की हत्या, पुलिस ने किया शव बरामद