हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: कूड़े के ढेर में मिला नवजात का शव, झाड़ियों में करीब 4 महीने का भ्रूण - NEWBORN DEAD BODY IN FARIDABAD

Newborn Dead Body in Faridabad: फरीदाबाद के सदर थाना क्षेत्र में एक नवजात शिशु का शव और एक भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई.

Newborn Dead Body in Faridabad
Newborn Dead Body in Faridabad (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 8, 2025, 9:37 AM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. मंगलवार को सदर थाना क्षेत्र में एक नवजात शिशु का शव और एक भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. फरीदाबाद सदर थाना पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भिजवाया.

चंदावली में कूड़े के ढेर पर मिल नवजात का शव: पहली घटना चंदावली गांव की है. दोपहर बाद कुछ लोगों ने कूड़े के ढेर में सफेद पॉलीथिन में लिपटे नवजात को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस की टीम ने आकर चेक किया तो नवजात मृत अवस्था में मिला. पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भिजवा दिया.

डीग गांव में झाड़ियों में भ्रूण मिलने से सनसनी: दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के ही डीग गांव की है. यहां पंचायत की जमीन के पास झाड़ियों में करीब 3-4 महीने का भ्रूण पाया गया. जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गर्भस्थ शिशु बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.

सदन थाना क्षेत्र में मिले नवजात और भ्रूण: सदर थाना अध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. मामले में जो भी आरोपी होगा उसे छोड़ नहीं जाएगा. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यमुनानगर में भी नवजात का शव मिला: मंगलवार को यमुनानगर से भी ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां पुलिस ने जमीन खोदकर नवजात के शव को बाहर निकाला था. प्लास्टिक के कट्टे में नवजात का शव लिपटा हुआ मिला था. यमुनानगर पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है. आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर पुलिस ने जमीन खोदकर निकाला नवजात का शव, प्लास्टिक के कट्टे में मिला, आरोपी की तलाश जारी - NEWBORN DEAD BODY SADHAURA

ABOUT THE AUTHOR

...view details