हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर पुलिस ने जमीन खोदकर निकाला नवजात का शव, प्लास्टिक के कट्टे में मिला, आरोपी की तलाश जारी - NEWBORN DEAD BODY SADHAURA

Newborn Dead body Sadhaura: साढ़ौरा में नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव प्लास्टिक के कट्टे में जमीन के अंदर दबा मिला.

Newborn Dead body Sadhaura
Newborn Dead body Sadhaura (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 7, 2025, 2:21 PM IST

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. साढ़ौरा की नकटी नदी के पास नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई. नवजात का शव प्लास्टिक के कट्टे में जमीन के अंदर दबा मिला. पुलिस ने डॉक्टरों की टीम को मौके पर बुलाया और ग्रामीणों की मदद से शव को खोदकर बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवा दिया है.

यमुनानगर में नवजात का शव मिला: ग्रामीणों के मुताबिक कूड़ा उठाने वाले युवक को इस जगह अनहोनी का शक हुआ था. जिसके बाद युवक ने ग्रामीणों को इसके बारे में बताया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद SHO अमित कुमार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जब ग्रामीणों की मदद से जमीन को खोदा गया, प्लास्टिक के कट्टे में लिपटा हुआ नवजात बच्चे का शव मिला. पुलिस ने तुरंत डॉक्टर की टीम को मौके पर बुलाया और नवजात की जांच कराई.

यमुनानगर पुलिस ने जमीन खोदकर निकाला नवजात का शव (Etv Bharat)

आरोपी की तलाश जारी: साढ़ौरा थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया "हमें सूचना मिली थी कि नकटी नदी में एक नवजात का शव दबा हुआ है. जब ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया, तो जांच में पाया गया कि वो एक लड़के का शव है. जिसे साढ़ौरा के सिविल अस्पताल में भेज दिया गया. अब शव को जगाधरी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा. अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिस किसी ने भी इंसानियत को कलंकित करने का काम किया है. उसे जल्द पकड़ा जाएगा"

ये भी पढ़ें- Watch: गोलियों की गूंज से दहला पलवल का पातली गांव, जमीन पर कब्जे को लेकर बदमाशों ने की करीब 60 राउंड फायरिंग - FIRING IN PALWAL

ये भी पढ़ें- पंचकूला में ट्रिपल मर्डर के दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस नाकाम, महीने तक की थी रैकी - PANCHKULA TRIPLE MURDER CASE UPDATE

ABOUT THE AUTHOR

...view details