मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैरागढ़ सिविल अस्पताल के बाथरूम में गई थी मरीज की अटेंडेंट, इस हालत में रोता मिला नवजात - BAIRAGARH CIVIL HOSPITAL BHOPAL

बैरागढ़ सिविल अस्पताल के बाथरूम में एक नवजात के मिलने की सूचना से वहां हड़कंप मच गया. पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

NEWBORN BABY HOSPITAL BATHROOM
बैरागढ़ सिविल अस्पताल के बाथरूम में मिला नवजात (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 1, 2025, 7:13 AM IST

Updated : Feb 1, 2025, 7:43 AM IST

भोपाल: राजधानी भोपाल उप नगर संत हिरदाराम (बैरागढ़) सिविल अस्पताल के बाथरूम में शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात नवजात के मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस इस पूरे मामले में जांच में जुट गई है. नवजात को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

अस्पताल के अधीक्षक ने कहा, प्रीमेच्योर और वजन कम होने से नवजात की जान को खतरा

भोपाल के बैरागढ़ सिविल अस्पताल के अधीक्षक ज्योति कुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया "आज सुबह एक मरीज की अटेंडेंट फीमेल सर्जिकल वार्ड के बाथरूम में गई थी. वहां उसे एक बच्चे के रोने की आवाज आई तो उसने चिल्ला कर सिस्टर को आवाज दी. जब सिस्टर वहां गई तो वहां उसने एक नवजात बच्चा देखा. बच्चा मेल चाइल्ड था और चूंकि वह प्रीमेच्योर था, उसने तत्काल उसे उठाकर उसका इलाज शुरू कर दिया.

बैरागढ़ सिविल अस्पताल के अधीक्षक ज्योति कुमार जैन (Etv Bharat)

उसे ऑक्सीजन वगैरह दी गई. बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है. नवजात कम वजन काफी कम है और कम दिनों का है, इसलिए उसकी जान को खतरा है. उसका इलाज जारी है."

उन्होंने बताया "पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है. पुलिस अपनी जांच करके आगे की कार्रवाई करेगी. अस्पताल की गैलरी में सीसीटीवी लगे हैं लेकिन टॉयलेट की तरफ सीसीटीवी नहीं लगे हैं. अपनी तरफ से हम पुलिस को जांच में मदद करेंगे. हमने पीएमएलसी की सूचना बैरागढ़ थाने में दे दी है. उन्होंने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. बच्चे को आगे के इलाज के लिए 108 और स्टाफ के साथ जिला चिकित्सालय भिजवा रहे हैं."

Last Updated : Feb 1, 2025, 7:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details