छतरपुर : नए साल में जश्न के नाम पर हुड़दंग करने वालों को छतरपुर पुलिस स्पेशल ट्रीटमेंट देने की तैयारी में है. बाकायदा छतरपुर पुलिस ने इसके लिए नए साल की शाम का मैन्यू कार्ड तैया कर लिया है, जो जमकर वायरल भी हो रहा है. इस मैन्य कार्ड में नियमों का उल्लंघन करने वाले और हुड़दंग मचाने वालों पर की जाने वाली कार्रवाई को मजेदार ढंग से पेश किया गया है.
कार्ड में लिखा- हमारे मेहमान बनने से बचें
छतरपुर जिले में नव वर्ष के जश्न को लेकर जहां लोग अपने-अपने तरीके से पार्टी की तैयारी कर रहे हैं, तो वहीं छतरपुर पुलिस ने भी नए वर्ष का कार्ड जारी कर सबको चौंका दिया है. पुलिस के कार्ड को पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस कार्ड में पुलिस ने मजेदार अंदाज में हुड़दंगियों के चेतावनी देते हुए कहा है, '' हमारे मेहमान बनने से बचें.''
जमकर वायरल हो रहा छतरपुर पुलिस का न्यू ईयर प्लान (Etv Bharat) हुड़दंगियों पर होगी पैनी नजर
दरअसल, पहले तो छतरपुर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. नए साल के जश्न को लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. मुख्य रूप से बाजारों, नजदीकी मॉल और होटलों के पास चेक प्वाइंट लगाए जाएंगे. वहीं अगर हुड़दंड करते पाए गए या ड्रिंक एंड ड्राइव करते पकड़े गए तो छतरपुर पुलिस ने इसके लिए बाकायदा मैन्यू तैयार कर रखा है. वहीं सभी होटलों के संचालको को बुला कर हिदायत भी दी है.
होटल संचालकों की बैठक लेती छतरपुर पुलिस (Etv Bharat) SP ने जारी की एडवाइजरी
- ड्रिंक एंड ड्राइव और रश ड्राइविंग पर नजर रखी जाएगी, सीसीटीवी कंट्रोल रूम व इंटरसेप्टर के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी.
- सभी थानों व चौकी का पुलिस बल सड़कों पर रहकर व्यवस्था संभालेगा, साथ ही चैकिंग भी की जाएगी.
- 31 दिसंबर की रात में होटलों, ढाबों, मॉडल शॉप, क्लब समेत अन्य मनोरंजन गृहों के बाहर पुलिस दस्ते मुस्तैद रहेंगें, क्षेत्र में मोबाइल पुलिस टीम भ्रमण पर रहेगी, आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर शीघ्र कार्रवाई होगी.
- ध्वनि प्रदूषक/विस्तारक यंत्रों का प्रयोग ना करें.
- भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, घाटों पर विशेष सतर्कता के लिए अपील.
- नशा करने वालों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच करेगी,शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें-