शिमला:नए साल के जश्न को लेकर पहाड़ों की रानी शिमला पूरी तरह से तैयार है. बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक नया साल मनाने के लिए शिमला पहुंच चुके हैं. शहर के तकरीबन सभी होटल पूरी तरह से पैक हो चुके हैं. नए साल के जश्न के लिए होटल में खास प्रबंध किए गए हैं. पर्यटन निगम के होटलों में नाच-गाने के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसके अलावा निजी होटलों में भी पर्यटकों के मनोरंजन की व्यवस्था की गई है.
हालांकि रिज मैदान पर इस बार पर्यटकों के मनोरंजन के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के चलते शिमला का विंटर कार्निवल स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में रिज मैदान पर नए साल के जश्न को लेकर कोई कार्यक्रम नहीं होगा.
वहीं, पर्यटक बर्फबारी की आस लेकर शिमला पहुंच रहे हैं लेकिन शिमला में 1 जनवरी को मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. मौसम विभाग ने आगामी 3 से 5 जनवरी तक प्रदेश में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, शिमला पहुंच रहे पर्यटक भी बर्फबारी ना होने से निराश नजर आ रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि वे नया साल मनाने के लिए शिमला आए हुए हैं और यहां बर्फबारी के बीच नया साल मनाना चाहते हैं लेकिन यहां पर मौसम बिल्कुल साफ बना हुआ है. उनका कहना है कि कुफरी और नारकंडा में यदि बर्फबारी होगी तो वे वहां पर नया साल मनाने के लिए जाएंगे.
होटलों में ऑक्यूपेंसी 90 फीसदी
हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर होटलों में ऑक्यूपेंसी 90 फीसदी तक पहुंच गई है. नए साल पर सभी होटल पैक होने की उम्मीद है. नए साल के जश्न के चलते बाजार भी रात 12 बजे तक खुले रहेंगे. मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों को भी सैलानियों के साथ सख्ती ना बरतने के निर्देश दिए हैं.
शिमला शहर में जाम से निपटने के लिए पुलिस तैयार