राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीजीपी बोले- नए साल में जनता की सेवा का संकल्प लें पुलिसकर्मी - NEW YEAR GET TOGETHER OF POLICE

जयपुर के पुलिस मुख्यालय में नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह मनाया गया. पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दी.

New Year Get Together of Police
नववर्ष स्नेह मिलन समारोह को संबोधित करते डीजीपी साहू (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 2, 2025, 4:43 PM IST

जयपुर:पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को नववर्ष स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. साहू ने साल 2024 में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधों की रोकथाम में पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए प्रयासों की तारीफ की और कहा कि वे नए साल में भी निष्ठापूर्वक अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें. डीजीपी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि वे नए साल में जनता की सेवा करने का संकल्प लें.

पढ़ें: डीजीपी ने नववर्ष पर दी शुभकामनाएं, कहा- अपराधों की रोकथाम के लिए लगन से पुलिसकर्मी अपना फर्ज निभाएं

डीजीपी साहू ने पुलिसकर्मियों का आह्वान किया कि वे राजस्थान की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए तत्परता से कार्य करें. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि नए साल में पुलिसकर्मी और पुलिस अधिकारी पूरे जोश और ईमानदारी से काम करें और उन्हें दिए गए दायित्वों को पूरा करते हुए जनता की सेवा का संकल्प लें.

डीजी-एडीजी सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद: नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में डीजी डॉ. रवि प्रकाश, हेमंत प्रियदर्शी, गोविंद गुप्ता गुप्ता व संजय अग्रवाल, एडीजी अशोक राठौड़, मालिनी अग्रवाल, स्मिता श्रीवास्तव, बिनीता ठाकुर, संजीब नार्झरी, विशाल बंसल, हवासिंह घुमरिया, बिपिन कुमार पाण्डेय, सचिन मित्तल, अनिल पालीवाल, भूपेंद्र साहू, आनंद श्रीवास्तव, बीएल मीणा, वीके सिंह, रूपिंदर सिंह और लता मनोज कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस मुख्यालय में तैनात पुलिसकर्मी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details