भिलाई:ईयर एंड और न्यू ईयर सेलिब्रेशन शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए भिलाई पुलिस मुस्तैद है. शहर के चारों चरफ इंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर रही है. लगभग हर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. गाड़ियों की चेकिंग के साथ ही वाहन चालकों के ड्रंक एंड ड्राइव पर भी नजर रखी जा रही है.
नए साल पर भिलाई पुलिस की चेकिंग: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( ट्रैफिक ) ऋचा मिश्रा ने बताया कि पिछले 2 दिनों से शहर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. नए साल पर टीम गठित कर शहर के सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पुलगांव चौक, उतई तिराहा, जामुल बोग्दा पुलिया, अहिवारा, अंडा चौक में पेट्रोलिंग कर वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है. देर रात तक चली कार्रवाई में 20 से 25 डंक एंड ड्राइव के केस मिले हैं.
नए साल पर भिलाई पुलिस की चेकिंग (ETV Bharat Chhattisgarh)
190 लोगों कार्रवाई, ड्रंक एंड ड्राइव के केस: ऋचा मिश्रा ने बताया कि 29 दिसंबर को चेकिंग पाइंट लगाकर और पेट्रोलिंग कर वाहन चेकिंग किया गया. जिसमें दो पहिया वाहन में तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट, मोडिफाई सायलेंसर और हुड़दंग करते गाड़ी चलाने वाले 190 लोगों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर भी कार्रवाई की गई है. उनकी गाड़ियां जब्त की जा रही है.
नए साल से पहले भिलाई में पुलिस अलर्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)
इसके अलावा गाड़ियों में कुछ संदिग्ध सामान मिलने पर दूसरी धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी. संदिग्ध और ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों पर भी कार्रवाई की जा रही है. सभी को 1 जनवरी 2025 को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दुर्ग भिलाई में नए साल से पहले गाड़ियों की चेकिंग (ETV Bharat Chhattisgarh)