मध्य प्रदेश

madhya pradesh

तेजस वाली नई राजधानी संग वंदे भारत एक्सप्रेस, 5 स्टार सुविधाएं देती एमपी के इन शहरों में दौड़ेंगी - Tejas Rajdhani Vande Bharat Exp

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 10:14 PM IST

Updated : Jul 12, 2024, 1:33 PM IST

भारतीय रेलवे तेजस राजधानी एक्सप्रेस का नया वर्जन लेकर आई है. इन न्यू वर्जन में यात्रियों की सुविधाओं और आराम का पूरा ध्यान रखा गया है. मार्डन कोच में लग्जरी सुविधाओं का लाभ यात्री उठाएगा. यह तेजस राजधानी एमपी से भी गुजरेगी. वहीं एमपी में जल्द ही नई वंदे भारत एक्सप्रेस भी दौड़ती नजर आएगी.

Tejas Rajdhani Vande Bharat Exp
वंदे भारत एक्सप्रेस तेजस राजधानी एक्सप्रेस (ETV Bharat)

Madhya Pradesh New Train Launch: रेलवे प्रशासन यात्रियों के सफर को आसान और आरामदायक बनाने के लिए नए-नए प्रयोग करता है. ऐसे में तेजस एक्सप्रेस और वंदे भारत जैसी कई ट्रेने देश में चलाई जा रही है. वहीं तेजस राजधानी एक्सप्रेस में भारतीय रेलवे ने मार्डन कोच की पेशकश कर दी है. तेजस मुंबई राजधानी एक्सप्रेस में रेलवे प्रशासन अल्ट्रा मार्डन कोच लगाएगी. यह कोच किसी लग्जरी कोच से कम नहीं होंगे. इन मार्डन कोच के लगते ही तेजस राजधानी एक्सप्रेस आधुनिक सुविधाओं से लैस हो जाएगी. तेजस राजधानी का न्यू वर्जन अलग ही है. जिसकी सुविधाएं किसी ए क्लास होटल से कम नहीं होगी.

तेजस राजधानी एक्सप्रेस की लग्जरी सुविधाएं (Ministry of Railways Twitter Image)

आधुनिक सुविधाओं से लैस तेजस राजधानी एक्सप्रेस

देश में पहले से चल रहीं तेजस राजधानी एक्सप्रेस में रेलवे बड़ा बदलाव करने जा रही है. भारतीय रेलवे समय के साथ अपने ट्रेनों को अपग्रेड करती रहती है. इसी क्रम में रेलवे तेजस एक्सप्रेस में आधुनिक कोचों को लगाने जा रही है. जिसमें आधुनिक सुविधाओं की भरमार होगी. वेस्टर्न रेलवे ने तेजस स्लीपर कोच की शुरुआत मुंबई तेजस राजधानी में कर दी है. रेलवे ने इन कोच को अपग्रेडेड सुविधाओं के साथ उतारा है. जो यात्रियों को बेहतरीन यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा. इसे तेजस राजधानी का न्यू वर्जन भी कहा जा रहा है.

रतलाम रूट से गुजरेगा तेजस राजधानी का न्यू वर्जन

तेजस मुंबई राजधानी एक्सप्रेस एमपी के रतलाम-जावरा से भी होकर गुजरेगी. एक्सप्रेस में अल्ट्रा मार्डन कोच लगाए गए हैं. रेलवे द्वारा इन कोचों को लगाने का मकसद यात्रा का आरामदायक और अनुभव को सुखद बनाना है. तेजस एक्सप्रेस के मार्डन कोच किसी लग्जरी कोच से कम नहीं होंगे. यात्रियों को हर सुविधा का लाभ इस कोच में मिलेगा. जिससे लंबी दूरी का यात्रा उन्हें बोझिल न लगे और आराम से अपना यात्रा को पूरा करें.

तेजस राजधानी एक्सप्रेस के अंदर की तस्वीर (Ministry of Railways Twitter Image)

यहां पढ़ें...

जयपुर इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, जबलपुर रायपुर वंदे भारत ट्रेन जुलाई में लॉन्चिंग को तैयार! शेड्यूल देखे

पटरियों को धूल चटाती सिर्फ 2 वंदे भारत एक्सप्रेस पकड़ती हैं 160 Kmph स्पीड, रुट और किराया

जल्द पटरियों पर दौड़ेगी जयपुर-इंदौर वंदे भारत

वहीं तेजस के बाद बात अगर वंदे भारत एक्सप्रेस की करें तो कहा जा रहा है कि इस महीने एमपी को दो और नई वंदे भारत एक्सप्रेस मिल सकती है. हालांकि इंदौर-जयपुर एक्सप्रेस को हरी झंडी मिल गई है, लेकिन जबलपुर से रायपुर वाली वंदे भारत को कुछ समय के लिए होल्ड पर रखा गया है. आपको बता दें जयपुर से इंदौर चलने वाली वंदे भारत का रैक भी जयपुर पहुंच चुका है. लिहाजा बहुत जल्द एमपी की सरपट पटरियों पर वंदे भारत दौड़ती नजर आएगी. यह वंदे भारत जयपुर से इंदौर की 625 किलोमीटर की दूरी को 8 घंटे में पूरा करेगी. जबकि जबलपुर से रायपुर रूट पर चलने वाली वंदे भारत अभी होल्ड पर है.

Last Updated : Jul 12, 2024, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details