Madhya Pradesh New Train Launch: रेलवे प्रशासन यात्रियों के सफर को आसान और आरामदायक बनाने के लिए नए-नए प्रयोग करता है. ऐसे में तेजस एक्सप्रेस और वंदे भारत जैसी कई ट्रेने देश में चलाई जा रही है. वहीं तेजस राजधानी एक्सप्रेस में भारतीय रेलवे ने मार्डन कोच की पेशकश कर दी है. तेजस मुंबई राजधानी एक्सप्रेस में रेलवे प्रशासन अल्ट्रा मार्डन कोच लगाएगी. यह कोच किसी लग्जरी कोच से कम नहीं होंगे. इन मार्डन कोच के लगते ही तेजस राजधानी एक्सप्रेस आधुनिक सुविधाओं से लैस हो जाएगी. तेजस राजधानी का न्यू वर्जन अलग ही है. जिसकी सुविधाएं किसी ए क्लास होटल से कम नहीं होगी.
आधुनिक सुविधाओं से लैस तेजस राजधानी एक्सप्रेस
देश में पहले से चल रहीं तेजस राजधानी एक्सप्रेस में रेलवे बड़ा बदलाव करने जा रही है. भारतीय रेलवे समय के साथ अपने ट्रेनों को अपग्रेड करती रहती है. इसी क्रम में रेलवे तेजस एक्सप्रेस में आधुनिक कोचों को लगाने जा रही है. जिसमें आधुनिक सुविधाओं की भरमार होगी. वेस्टर्न रेलवे ने तेजस स्लीपर कोच की शुरुआत मुंबई तेजस राजधानी में कर दी है. रेलवे ने इन कोच को अपग्रेडेड सुविधाओं के साथ उतारा है. जो यात्रियों को बेहतरीन यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा. इसे तेजस राजधानी का न्यू वर्जन भी कहा जा रहा है.
रतलाम रूट से गुजरेगा तेजस राजधानी का न्यू वर्जन
तेजस मुंबई राजधानी एक्सप्रेस एमपी के रतलाम-जावरा से भी होकर गुजरेगी. एक्सप्रेस में अल्ट्रा मार्डन कोच लगाए गए हैं. रेलवे द्वारा इन कोचों को लगाने का मकसद यात्रा का आरामदायक और अनुभव को सुखद बनाना है. तेजस एक्सप्रेस के मार्डन कोच किसी लग्जरी कोच से कम नहीं होंगे. यात्रियों को हर सुविधा का लाभ इस कोच में मिलेगा. जिससे लंबी दूरी का यात्रा उन्हें बोझिल न लगे और आराम से अपना यात्रा को पूरा करें.