राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंता में इस माह शुरू हो जाएगा नया सोलर प्लांट, 430 करोड़ की लागत से बनकर हुआ तैयार - new solar plant in baran - NEW SOLAR PLANT IN BARAN

एनटीपीसी अंता को सौर एनर्जी का नया स्नोत मिल गया है. एनटीपीसी की खाली पड़ी जमीन पर सोलर प्लांट बनाया गया है, जिसमें ​बिजली उत्पादन का काम शुरू होने वाला है. इस प्लांट की क्षमता करीब 90 मेगावाट है. यह सोलर प्लांट इस माह के अंतिम दिन 31 मार्च को उत्पादन शुरू कर देगा.

New solar plant will start in NTPC Anta this month
एनटीपीसी अंता में इस माह शुरू हो जाएगा नया सोलर प्लांट

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 21, 2024, 1:56 PM IST

एनटीपीसी अंता में इस माह शुरू हो जाएगा नया सोलर प्लांट

अंता(बारां). जिले के अंता में नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन की ओर स्थापित किया गया 430 करोड़ की लागत का सोलर प्लांट इस माह के अंत तक शुरू हो जाएगा. यह प्लांट एनटीपीसी की खाली जमीन पर ही लगाया गया है. अब इस प्लांट से उत्पादित बिजली नेशनल ग्रिड को दी जाएगी, जहां से यह केरल सरकार को बेची जाएगी.

एनटीपीसी के महाप्रबंधक राजेश भारद्वाज ने बताया कि एनटीपीसी के पास 419 मेगावाट का गैस आधारित विद्युत उत्पादन संयंत्र भी है, लेकिन गैस की आपूर्ति पर्याप्त नहीं होने के चलते यह प्लांट पूरी क्षमता से कार्य नहीं कर पाता था. इसे संचालन करने पर बिजली उत्पादन की लागत भी ज्यादा आती है. इसके चलते यहां उत्पादित की गई बिजली महंगी होती है, जिसकी डिमांड भी कम होती है. गैस आधारित प्लांट को इस साल 387 बार चलाया गया है. इस दौरान उसने 354 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया है.

पढ़ें:रामगढ़ क्रेटर देश का पहला अधिसूचित भू विरासत स्थल बना, सरकारें कर रहीं पर्यटन बढ़ाने का विकास

भारद्वाज ने बताया कि इस कारण हमने सोलर इनर्जी का प्लांट लगाने का निर्णय किया. अब नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन अंता को सौर उर्जा के रूप में विद्युत उत्पादन का एक और स्रोत मिल गया है. कॉरपोरेशन ने अंता में अपनी खाली जमीन पर सोलर प्लांट लगाना शुरू किया था. 90 मेगावाट क्षमता का यह सोलर प्लांट अब बनकर तैयार हो गया है.यह इस माह के अंतिम दिन 31 मार्च को उत्पादन शुरू कर देगा.

प्लांट से केरल में देंगे सप्लाई:भारद्वाज ने बताया कि इस प्लांट को स्थापित करने में 430 करोड़ रुपए का खर्चा एनटीपीसी ने किया है. इस प्लांट से सप्लाई ग्रिड को दी जाएगी, यहां से केरल सरकार को यह बिजली बेची जाएगी. इस प्लांट को साल 2019 में स्थापित करने का निर्णय लिया गया था और यह काम साल 2021 में शुरू हुआ था. यह करीब 3 साल में जाकर पूरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details