बालोद : छ्त्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने भ्रष्टाचार और धर्मांतरण पर बड़ा बयान दिया है. अरुण साव ने बालोद में अफसरों की बैठक ली.इस बैठक के दौरान उन्होंने साफ कहा कि यदि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार या अनियमितताएं पाई जाती है तो सीधे कड़ी कार्रवाई होगी.डिप्टी सीएम ने इस दौरान धर्मांतरण को लेकर भी अपनी बात रखी.
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने विभागों के संबंधित अधिकारियों की बैठक बालोद में ली.जिसमें उन्होंने साफ निर्देश दिए कि विभाग के काम में किसी भी तरह से भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए.यदि निर्देश के बाद भी किसी स्तर पर भ्रष्टाचार या अनियमितता की शिकायत सही मिली तो उस पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. इस कार्रवाई को करने में सरकार जरा भी संकोच नहीं करेगी. साथ ही अरुण साव ने धर्मांतरण के मुद्दे पर भी बड़ा बयान दिया है.