लखनऊ:महाकुंभ 2025 को भव्य और सुरक्षित बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. यूपी पुलिस के कंधों पर कार्यक्रम को सुरक्षित बनाने के जिम्मेदारी है जिसके लिए कई प्रयत्न किए जा रहे हैं. कुंभ जैसे बड़े प्रोग्राम की चुनौती से निपटने के लिए जहां आधुनिक गैजेट की मदद ली जा रही है, वहीं कुंभ की सुरक्षा में भारी मात्रा में फोर्स लगाई गई है. कुंभ को सुरक्षित बनाने के लिए कई चक्र में फोर्स को तैनात किया गया है. भीड़ पर नजर रखने के लिए हाईटेक कैमरों के साथ ड्रोन की भी मदद ली जा रही है.
कुंभ से मिलेगा अनुभव:यूपी पुलिस कुंभ को सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही. पुलिस विभाग के आलाधिकारियों ने इस आयोजन को नए आईपीएस अधिकारियों के लिए सीखने एक मौका माना है. महानिरीक्षक कानून व्यवस्था एलके कुमार ने नए आईपीएस अधिकारियों को बेहतरीन सीखने का मौका देने के लिए आदेश जारी किया है.
महानिरीक्षक की ओर से जारी किए गए आदेश के तहत वर्ष 2022 व 2023 बैच के आईपीएस अधिकारियों को कुंभ में संबद्ध किया जाएगा. आलाधिकारियों का माना है कि नए आईपीएस की कुंभ के अनुभव से सीख लेंगे. कुंभ का आयोजन बहुत बड़ा है. ऐसे में कुंभ की सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक कंट्रोल, अधिकारियों व फोर्स के बीच संवाद जैसे तमाम विषय पर नए अधिकारियों को जानकारी मिलेगी, जो उसने कार्यकाल में सहयोगी साबित होगी.