रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे रामनगर तराई पश्चिम के फाटो पर्यटन जोन की सफलता के बाद आज तराई पश्चिमी ने अपना दूसरा पर्यटन जॉन हाथी डांगर पर्यटन जोन का भव्य शुभारंभ किया है. इसी बीच क्षेत्रीय विधायक, कुमाऊं चीफ और विभाग के सभी अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर पर्यटकों की जिप्सियों को सफारी के लिए रवाना किया.
पहली बार जोन के खुलने पर सफारी में जा रहे पर्यटक काफी उत्साहित दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि वे इस नए जोन में भ्रमण करने को लेकर काफी उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि उन्हें टाइगर का दीदार होगा. वहीं, वन विभाग के कुमाऊं चीफ पीके पात्रो ने बताया कि नए पर्यटन जोन हाथी डंगर गेट से 25 जिप्सियां सुबह और 25 शाम की पाली में पर्यटकों को जंगल के अंदर सफारी पर लेकर जाएंगी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिप्सी का पर्यटक 1550 रुपये विभागीय शुल्क लेकर परमिट ले सकेंगे. इसके अलावा उन्हें जिप्सी का किराया अलग से देना पड़ेगा.