चंडीगढ़: प्रांजल दहिया इस समय हरियाणवी संगीत जगत की जान हैं. उनके हर गाने सुपरहिट होते हैं. प्रांजल दहिया के नए एलबम का उनके चाहने वाले बेसब्री से इंतजार करते हैं. प्रांजल दहिया ने नए साल में अपना नया गाना रिलीज कर दिया है. Bahu Chaudhariya Ki ये गाना 5 दिन पहले रिलीज किया गया है. 5 दिन के अंदर ही गाने को जबरदस्त देखा जा रहा है.
Bahu Chaudhariya Ki गाने को केवल में 2 मिलियन से ज्यादा Views मिल चुके हैं. प्रांजल दहिया के फेमस गानों की बात करें तो 52 गज का दामन आज तक के सबसे सुपरहिट गानों में शामिल है. इसके अलावा Baby Mere Birthday Pe Goli Chalegi, Scorpio Kali, koka, gypsy और GJ Pe Matkungi जैसे गाने शामिल हैं.
इस गाने को लिखा है मशहूर हरियाणवी गीतकार अमन जाजी ने. गाया है राज मवर और अंजली ने. गाने में प्रांजल दहिया के साथ अभिनय किया है अमन जाजी ने. अमन जाजी जाने माने हरियाणवी गीतकार हैं. उन्होंने 52 गज का दामन समेत कई फेमस सुपरहिट हरियाणवी गाने लिखे हैं. इस गाने से अमन जाजी ने गीतकार के साथ ही अभिनय में भी हाथ आजमाया है.