नई दिल्लीः दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने द्वारका के सबसे बड़े गोल्फ कोर्स को न सिर्फ द्वारका बल्कि दिल्ली के लोगों के लिए समर्पित किया. यह भारत के अब तक के सबसे बड़ा गोल्फ कोर्स माना जा रहा है. लेफ्टिनेंट गवर्नर ने द्वारका के गोल्फ कोर्स को लोगों के लिए समर्पित किया. बहु प्रतीक्षित द्वारका के गोल्फ कोर्स प्रोजेक्ट आखिरकार बनकर तैयार हो गया और दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने इसे आम लोगों को समर्पित कर दिया.
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा विकसित अत्याधुनिक द्वारका गोल्फ कोर्स को दिल्ली के लोगों को समर्पित किया गया. जानकारी के अनुसार, 158 एकड़ में फैले 18 होल वाले इस गोल्फ कोर्स में 52 हिटिंग बे और 375 गज की ड्राइविंग रेंज है, जो इसे भारत का सबसे लंबा गोल्फ कोर्स भी बनाती है.
भारत का सबसे बड़ा गोल्फ कोर्स:दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने कहा यह DDA गोल्फ कोर्स, दिल्ली की हरियाली को बढ़ाने के अलावा, देश में खेलों को बढ़ावा देकर माननीय प्रधानमंत्री के फिट इंडिया के आह्वान में महत्वपूर्ण योगदान देगा. लोगों की सुविधा के लिए, DDA ने इस गोल्फ कोर्स में पे एंड प्ले सुविधा और 3 और 5 साल के लिए खेलने के अधिकार भी उपलब्ध कराए हैं. यहां क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, जिम और रेस्तरां जैसी आगामी शानदार मनोरंजक सुविधाओं के अलावा, द्वारका गोल्फ कोर्स में भारत और विदेश के उभरते गोल्फ खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय अकादमी होगी.