हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 2025 तक लागू होगी नई शिक्षा नीति, विधानसभा अध्यक्ष बोले- बच्चों के कौशल विकास पर दिया जा रहा विशेष जोर - New education policy in Haryana

New education policy in Haryana: केंद्र सरकार ने देश में नई शिक्षा नीति-2020 को 2030 तक लागू करने का लक्ष्य रखा है. जबकि हरियाणा सरकार ने इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए नई शिक्षा नीति को 5 वर्ष पहले 2025 तक लागू करने का फैसला लिया.

New education policy in Haryana
New education policy in Haryana (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 30, 2024, 8:27 AM IST

चंडीगढ़: नई शिक्षा नीति-2020 की चौथी वर्षगांठ पर पंचकूला सेक्टर-19 स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षा सप्ताह समापन समारोह में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. यहां उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश में नई शिक्षा नीति-2020 को 2030 तक लागू किया जाना है. जबकि हरियाणा सरकार ने इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए नई शिक्षा नीति को 5 वर्ष पहले 2025 तक लागू करने का फैसला लिया. नई शिक्षा नीति में पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के कौशल विकास पर विशेष बल दिया गया है.

स्पीकर ने छात्रों-अभिभावकों के साथ किया भोजन: स्पीकर गुप्ता ने इस अवसर पर आयोजित प्रतिभोज में छात्रों और उनके अभिभावकों के साथ भोजन किया. उन्होंने स्कूल द्वारा आयोजित प्रतिभोज के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 50 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा भी की. इसके साथ ही उन्होंने स्कूल प्रांगण में पौधारोपण भी किया.

प्रदेश में शिक्षा के स्तर में अभूतपूर्व वृद्धि: ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि बीते 10 वर्षों में प्रदेश में शिक्षा के स्तर में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. बताया कि बीते वर्ष प्रदेश के सरकारी स्कूलों में लगभग 4 लाख नए छात्रों ने दाखिला लिया है. यह बच्चों और उनके अभिभावकों के सरकारी स्कूलों में दी जा रही शिक्षा के प्रति उनके बढ़ते विश्वास को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ बच्चों को खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी शामिल किया जाना चाहिए, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो.

दसवीं कक्षा का 100 प्रतिशत परिणाम: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला ने भी शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं. उन्होंने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-19 में दसवीं कक्षा का परिणाम 100 प्रतिशत और बारहवीं कक्षा का 92 प्रतिशत रहा. इस प्रदर्शन के लिए उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल निर्मल ढुल्ल को बधाई दी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार छात्रों को पढ़ने के लिए उपयुक्त वातावरण और स्कूलों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है.

पंचकूला के स्कूलों में अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाया: विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लगभग पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने प्रयास किया है कि पंचकूला में बच्चों को गुणात्मक शिक्षा के साथ साथ स्कूलों में अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध हो. बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सेक्टर-19 की पहली मंजिल के निर्माण के लिए लगभग 7.15 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इससे स्कूली बच्चों को पढ़ाई के लिए अतिरिक्त क्लॉस रूम उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा कि पंचकूला के 17 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में 50 लाख रुपये की लागत से एक-एक स्मार्ट क्लास रूम स्थापित किए गए हैं.

पांच नए स्कूलों को 10वीं से 12वीं में अपग्रेड किया: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में 5 नए स्कूलों 10वीं से 12वीं में अपग्रेड किया गया है. इसके अलावा कई वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल का दर्जा दिया गया. इसी कड़ी में अतिरिक्त 5 नए विद्यालयों को राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.

उन्होंने बताया कि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सेक्टर-15 और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बरवाला को पीएम श्री विद्यालयों का दर्जा दिया गया है. इसके अलावा पंचकूला विधानसभा के सभी 17 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में एक-एक स्मार्ट क्लास रूम स्थापित किया गया है, ताकि बच्चे तकनीकी के इस युग में पीछे ना रहे. इस पर लगभग 50 लाख रुपये की लागत आई है.

बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें अध्यापक और अभिभावक: गुप्ता ने इस अवसर पर उपस्थित स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्यों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि स्कूलों में एसएमसी की भागीदारी से अभिभावकों और अध्यापकों में आपसी विश्वास की भावना पैदा होती है और छात्रों को आ रही समस्याओं का आसानी से समाधान होता है. उन्होंने कहा कि आज नशा समाज के लिए अभिशाप बन गया है. उन्होंने अभिभावकों और अध्यापकों से आह्वान किया कि वे बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें. इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल निर्मल ढुल्ल ने गुप्ता को शॉल और पौधा भेंट कर सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 15 आईएएस और 2 एचसीएस अफसरों का तबादला - 15 IAS officers Transfer in Haryana

ये भी पढ़ें- हरियाणा शिक्षा मंत्री की सुनीता केजरीवाल को नसीहत, सीमा त्रिखा बोलीं- 'पहले अपने पति को सुशिक्षित करें ताकि कारागार का खेल खत्म हो सके' - Seema Trikha On Sunita Kerijwal

ABOUT THE AUTHOR

...view details