दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राउज एवेन्यू में बनेगा नया डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कॉम्प्लेक्स, जान‍िए क्‍या-क्‍या होगा खास ? - NEW DISTRICT COURT COMPLEX - NEW DISTRICT COURT COMPLEX

Rouse Avenue New Court Complex : केजरीवाल सरकार ने राउज एवेन्यू कोर्ट में नया डिस्ट्रिक्ट कोर्ट काम्प्लेक्स बनाने का रास्ता साफ कर दिया है. एक्सपेंडिचर फाइनेंस कमिटी की बैठक में वित्त मंत्री आतिशी ने 427 करोड़ रुपये लागत के इस प्रोजेक्‍ट को मंजूरी दे दी है.

राउज एवेन्यू में बनेगा नया डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कॉम्प्लेक्स बनाने को मंजूरी
राउज एवेन्यू में बनेगा नया डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कॉम्प्लेक्स बनाने को मंजूरी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 10, 2024, 9:18 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में ज्यूडिशियल इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की दिशा में केजरीवाल सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. इस दिशा में केजरीवाल सरकार ने राउज एवेन्यू कोर्ट में नया डिस्ट्रिक्ट कोर्ट काम्प्लेक्स बनाने की तैयारी कर ली है. एक्सपेंडिचर फाइनेंस कमिटी की बैठक में वित्त मंत्री आतिशी ने 427 करोड़ रुपये लागत के इस प्रोजेक्‍ट को मंजूरी दे दी है. वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि, जल्द और सुलभ न्याय हर भारतीय का मूल अधिकार है और यह तभी संभव है जब न्यायालयों में पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध हो.

वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि वर्तमान में, देश भर में न्यायाधीशों और अदालतों पर लंबित मुकदमों का बहुत बोझ है, जिससे मामलों के समाधान में अनावश्यक देरी हो रही है. ऐसे में राजधानी में पर्याप्त न्यायिक इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाना केजरीवाल सरकार की प्रतिबद्धता है. इस दिशा में राउज एवेन्यू में नये डिस्ट्रिक्ट कोर्ट काम्प्लेक्स में 55 कोर्ट रूम्स बनाए जाएंगे जो दिल्ली में न्यायिक प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में कारगर साबित होगा.

राउज एवेन्यू में बनेगा नया डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कॉम्प्लेक्स बनाने को मंजूरी (ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें:दिल्ली की सड़कों पर खास तरह के कैमरे लगाने का काम फिर लटका...जानिए वो वजह जो बन रही बार-बार रोड़ा

आतिशी ने कहा कि इन तीनों प्रोजेक्ट में जजों, वकीलों और नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बेहतर सार्वजनिक सुविधाएं भी तैयार की जाएंगी. वित्त मंत्री ने प्रोजैक्ट्स को लेकर विभागों को आदेश दिए है कि एक विस्तृत टाइमलाइन तैयार कर तेजी से इन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की दिशा में काम किया जाए.

ये भी पढ़ें:मानहानि मामले में कोर्ट ने बीजेपी नेता को आतिशी के बयान का वीडियो उपलब्ध कराने का दिया आदेश -

ABOUT THE AUTHOR

...view details