बुरहानपुर।नए कानून के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देश पर सभी थाना प्रभारी जागरूकता अभियान चला रहे हैं. स्कूली बच्चों से भी जनसंवाद किया जा रहा है, इससे लोग जागरूक हो रहे हैं. परिणामस्वरूप शाहपुर थाने में 1 जुलाई से अब तक कुल 7 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, इसमें सबसे ज्यादा 4 जुलाई को प्रकरण दर्ज हुए हैं. पहला प्रकरण 2 जुलाई को दर्ज हुआ है. भारतीय न्याय संहिता 115(2), 296.3(5), 351(2) के तहत दर्ज किया गया है.
कब, कौन, केस किन धाराओं किया दर्ज
इसके बाद कुछ ही देर में दूसरा प्रकरण 2 जुलाई को ही दर्ज हुआ. ये प्रकरण भी 115(2), 296, 3(5), 351 (2) के तहत दर्ज किया गया है. तीसरा प्रकरण 3 जुलाई को दोपहर बाद हुआ. ये केस 309(4) के तहत दर्ज किया गया. वहीं, चौथा प्रकरण 4 जुलाई को ही दोपहर दर्ज हुआ है. भारतीय न्याय संहिता 115(2), 296, 3(5), 324(4), 351(2) के तहत ये केस दर्ज किया गया. पांचवां प्रकरण 4 जुलाई को ही दोपहर में दर्ज हुआ है. ये केस 296, 3(5), 351(2) के तहत दर्ज किया गया.
ये खबरें भी पढ़ें... |