राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक्शन में नजर आए जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी, बारिश के बीच जनता का दर्द जानने सड़कों पर निकले - Heavy Rain in Jaipur - HEAVY RAIN IN JAIPUR

जयपुर में भारी बारिश के चलते कई निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को काभी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है. जयपुर के नए कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने शनिवार को जयपुर में बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों का हालचाल जाना.

New collector Jitendra Soni
कलेक्टर ने किया बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 7, 2024, 3:51 PM IST

जयपुर : शहर में शुक्रवार रात से हो रही बारिश के कारण आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच जनता की पीड़ा जानने के लिए जयपुर के नए कलेक्टर जितेंद्र सोनी भी शनिवार को सड़कों पर निकले. जितेंद्र सोनी ने जयपुर शहर के जलभराव वाले इलाकों का दौरा कर आम जनता से संवाद भी किया.

जितेंद्र सोनी ने जवाहर नगर कच्ची बस्ती टीला नंबर 1,2,5, 6,7, मोती डूंगरी रोड, परकोटा सहित अन्य कई इलाकों का किया निरीक्षण किया. जयपुर शहर के यह वह इलाके हैं, जहां बारिश के कारण पानी भर जाता है और आम जनता को तकलीफ होती है. कलेक्टर जितेंद्र सोनी के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. कलेक्टर ने अधिकारियों को आम जनता को जल्द राहत पहुंचाने के निर्देश दिए. अपने दौरे के दौरान जितेंद्र सोनी ने आम जनता से संवाद भी किया और सरकारी योजनाओं का फीडबैक भी लिया.

इसे भी पढ़ें-जयपुर में मूसलाधार बारिश, 4 घंटे की बरसात में पानी-पानी हुई राजधानी...सड़कें बनी दरिया - Heavy rain in Jaipur

पदभार संभालते ही किया शहर का दौरा : जितेंद्र सोनी ने बताया कि आम जनता को बारिश के दौरान यदि किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो वह जिला जिला कलेक्ट्रेट स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सकते हैं. बाढ़ नियंत्रण कक्ष के नंबर 0141-2204475 और 0141-2204476 हैं. बता दें कि जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने शुक्रवार को ही अपना पदभार संभाला है. पदभार संभालने के दूसरे दिन ही वे बारिश से प्रभावित लोगों का हाल जानने उनके बीच पहुंचे, जितेंद्र सोनी ने कहा कि सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details