जयपुर : शहर में शुक्रवार रात से हो रही बारिश के कारण आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच जनता की पीड़ा जानने के लिए जयपुर के नए कलेक्टर जितेंद्र सोनी भी शनिवार को सड़कों पर निकले. जितेंद्र सोनी ने जयपुर शहर के जलभराव वाले इलाकों का दौरा कर आम जनता से संवाद भी किया.
जितेंद्र सोनी ने जवाहर नगर कच्ची बस्ती टीला नंबर 1,2,5, 6,7, मोती डूंगरी रोड, परकोटा सहित अन्य कई इलाकों का किया निरीक्षण किया. जयपुर शहर के यह वह इलाके हैं, जहां बारिश के कारण पानी भर जाता है और आम जनता को तकलीफ होती है. कलेक्टर जितेंद्र सोनी के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. कलेक्टर ने अधिकारियों को आम जनता को जल्द राहत पहुंचाने के निर्देश दिए. अपने दौरे के दौरान जितेंद्र सोनी ने आम जनता से संवाद भी किया और सरकारी योजनाओं का फीडबैक भी लिया.