रांची:झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री बने चंपई सोरेन शुक्रवार 2 फरवरी को शपथ लेने के बाद पदभार संभालने के लिए झारखंड मंत्रालय पहुंचे. मुख्यमंत्री के रूप मेंपहली बार प्रोजेक्ट भवन पहुंचे चंपई सोरेन का इस दौरान स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कैबिनेट बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि वह हेमंत सोरेन के अधूरे कार्यों को पूरा करने का काम करेंगे.
चंपई सोरेन ने कहा कि यहां के आदिवासी लोगों के हितों की रक्षा करना उनकी सरकार का कर्तव्य है. चाहे शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र, हर जगह रहने वाले लोगों के हितों की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि आज कैबिनेट की पहली बैठक थी जिसमें 5-6 फरवरी को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला लिया गया है.
राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगे सीएम:प्रोजेक्ट भवन में पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि वह राहुल गांधी की न्याय यात्रा में भाग लेने के अलावा दुमका में झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे. गठबंधन के विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट करने पर विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवाल का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि बहुमत को लेकर कोई डर नहीं है और विधायक भय से हैदराबाद नहीं गए हैं.