झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नये मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पूरा करेंगे हेमंत सोरेन का अधूरा काम, कहा- आदिवासी हितों की रक्षा करना उनकी सरकार का कर्तव्य - Jharkhand Cabinet meeting

CM Champai Soren cabinet meeting. सीएम बनने के बाद अपनी पहली कैबिनेट बैठक के बाद सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि वह हेमंत सोरेन के अधूरे कामों को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि आदिवासी हितों की रक्षा करना उनकी सरकार का पहला कर्तव्य होगा.

CM Champai Soren
CM Champai Soren

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 2, 2024, 5:23 PM IST

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पूरा करेंगे हेमंत सोरेन का अधूरा काम

रांची:झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री बने चंपई सोरेन शुक्रवार 2 फरवरी को शपथ लेने के बाद पदभार संभालने के लिए झारखंड मंत्रालय पहुंचे. मुख्यमंत्री के रूप मेंपहली बार प्रोजेक्ट भवन पहुंचे चंपई सोरेन का इस दौरान स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कैबिनेट बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि वह हेमंत सोरेन के अधूरे कार्यों को पूरा करने का काम करेंगे.

चंपई सोरेन ने कहा कि यहां के आदिवासी लोगों के हितों की रक्षा करना उनकी सरकार का कर्तव्य है. चाहे शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र, हर जगह रहने वाले लोगों के हितों की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि आज कैबिनेट की पहली बैठक थी जिसमें 5-6 फरवरी को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला लिया गया है.

राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगे सीएम:प्रोजेक्ट भवन में पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि वह राहुल गांधी की न्याय यात्रा में भाग लेने के अलावा दुमका में झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे. गठबंधन के विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट करने पर विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवाल का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि बहुमत को लेकर कोई डर नहीं है और विधायक भय से हैदराबाद नहीं गए हैं.

बिरसा मुंडा की प्रतिमा का किया माल्यार्पण: राजभवन में शपथ लेने और मोरहाबादी बापू वाटिका में माल्यार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपने दो सहयोगी मंत्रियों आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता के साथ बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर राज्य सरकार के कई अधिकारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:चंपाई सोरेन सरकार की पहली कैबिनेट में तीन प्रस्ताव पर लगी मुहर, 5-6 फरवरी को विशेष सत्र में होगा बहुमत परिक्षण

यह भी पढ़ें:चंपई सोरेन बने झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दिलाई शपथ

यह भी पढ़ें:कैबिनेट की बैठक के बाद दुमका रवाना हुए सीएम चंपई सोरेन, झामुमो के 45वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details