हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IGMC में अब इतने दिन होगी न्यूरोलॉजी की OPD, मरीजों को मिलेगी राहत - NEUROLOGY OPD SHIMLA

IGMC में न्यूरोलॉजी की OPD को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. डिटेल में पढ़ें खबर...

आईजीएमसी शिमला
आईजीएमसी शिमला (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 6:47 PM IST

शिमला: आईजीएमसी अस्पताल में अब मरीजों की सुविधा के लिए न्यूरोलॉजी की ओपीडी को हफ्ते में तीन दिन लगाने का फैसला लिया गया है. इससे मरीजों को सुविधा मिलेगी और अब इलाज करवाने के लिए उन्हें लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. इससे पहले अस्पताल में न्यूरोलॉजी की ओपीडी दो दिन होती थी लेकिन अब अस्पताल प्रशासन ने इसकी ओपीडी को तीन दिन कर दिया है.

पहले मंगलवार और शुक्रवार को ओपीडी लगाई जाती थी. अब ये ओपीडी सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को लगाई जाएगी. अस्पताल के न्यू ओपीडी ब्लॉक के कमरा नंबर-914 में न्यूरोलॉजी की ओपीडी होगी. न्यूरोलॉजी ओपीडी में मरीजों की बहुत ज्यादा भीड़ लगी रहती थी. इसको देखते हुए ओपीडी को तीन दिन किया गया है. आईजीएमसी अस्पताल में न्यूरोलॉजी की ओपीडी सबसे ज्यादा होती थी. अस्पताल में सुबह साढ़े बजे से न्यूरोलॉजी की ओपीडी शुरू हो जाती थी और कई बार शाम के आठ बजे तक मरीजों को डॉक्टर देखते रहते हैं इसलिए प्रशासन ने सप्ताह में न्यूरोलॉजी की ओपीडी को एक दिन बढ़ाने का फैसला लिया है.

अस्पताल में कार्डियोलॉजी के बाद ऑर्थो, मेडिसिन के साथ न्यूरोलॉजी में मरीजों की संख्या काफी ज्यादा रहती है. आपात स्थिति में आए मरीजों को भी ओपीडी के दौरान देखना अनिवार्य रहता है इसलिए न्यूरोलॉजी की ओपीडी बढ़ाने की मांग चल रही थी.

अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉक्टर अमन ने बताया"अब अस्पताल में न्यूरोलॉजी की ओपीडी तीन दिन होगी. पहले इसकी ओपीडी दो दिन होती थी लेकिन मरीजों की भीड़ को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने ओपीडी को तीन दिन चलाने का फैसला लिया गया है जिससे मरीजों को राहत मिलेगी."

ये भी पढ़ें:हमें भी चाहिए संरक्षण कृपया हमें भी लो गोद, जानें किस तरह से वन्य प्राणी को किया जा सकता है एडॉप्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details