शिमला: आईजीएमसी अस्पताल में अब मरीजों की सुविधा के लिए न्यूरोलॉजी की ओपीडी को हफ्ते में तीन दिन लगाने का फैसला लिया गया है. इससे मरीजों को सुविधा मिलेगी और अब इलाज करवाने के लिए उन्हें लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. इससे पहले अस्पताल में न्यूरोलॉजी की ओपीडी दो दिन होती थी लेकिन अब अस्पताल प्रशासन ने इसकी ओपीडी को तीन दिन कर दिया है.
पहले मंगलवार और शुक्रवार को ओपीडी लगाई जाती थी. अब ये ओपीडी सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को लगाई जाएगी. अस्पताल के न्यू ओपीडी ब्लॉक के कमरा नंबर-914 में न्यूरोलॉजी की ओपीडी होगी. न्यूरोलॉजी ओपीडी में मरीजों की बहुत ज्यादा भीड़ लगी रहती थी. इसको देखते हुए ओपीडी को तीन दिन किया गया है. आईजीएमसी अस्पताल में न्यूरोलॉजी की ओपीडी सबसे ज्यादा होती थी. अस्पताल में सुबह साढ़े बजे से न्यूरोलॉजी की ओपीडी शुरू हो जाती थी और कई बार शाम के आठ बजे तक मरीजों को डॉक्टर देखते रहते हैं इसलिए प्रशासन ने सप्ताह में न्यूरोलॉजी की ओपीडी को एक दिन बढ़ाने का फैसला लिया है.