पलामू:झारखंड में दिल्ली और यूपी के चोर बाजार के तस्करो का नेटवर्क फैला हुआ है. राज्य के विभिन्न इलाकों में बैट्री की चोरी की जा रही है. चोरी के इस बैट्री को दिल्ली और उत्तरप्रदेश के चोर बाजार में खपाया जा रहा है.
दरअसल पलामू के विभिन्न इलाकों में पिछले कई दिनों में मोबाइल टावर और सड़क पर खड़े वाहनों से बैट्री की चोरी हुई है. पुलिस ने पूरे मामले में अनुसंधान किया है तो कई चौंकाने वाले तथ्य निकलकर सामने आए है. चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि 21 और 22 मई को पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में मोबाइल टावर से बैट्री की चोरी हुई थी. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए एक चोर और कारोबारी का गिरफ्तार किया.
चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी यूनुस उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर के गुढाना का रहने वाला है. यूनुस ने पलामू पुलिस को कई जानकारी दी है. गिरफ्तार यूनुस ने पुलिस को बताया है कि चोरी के बैटरी को दिल्ली और उत्तर प्रदेश के चोर बाजार में खपाया जाता है. चोर बाजार में एक-एक बैट्री को 10-10 हजार रुपए में बेची जाती है. चोरी के बाद सभी बैट्री को एक जगह जमा किया जाता है और उसे चोर बाजार में भेजा जाता है.
बैट्री चोरी और तस्करी के लिए कई तरकीब अपना रहा गिरोह