गोड्डा: जिला नेटबॉल खिलाड़ियों ने दीपावली की पूर्व संध्या पर गांधी मैदान ग्राउंड मे 501 दीया जलाकर दीपोत्सव को सेलिब्रेट किया. इस मौके पर जिले भर से आए नेटबॉल खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
इस दौरान राष्ट्रीय नेटबॉल खिलाडी मोनालिसा ने लोगों से अपील की कि खास तौर पर बच्चे पटाखा जलाने में विशेष सावधानी रखे. इस बात का भी विशेष ध्यान रखे कि पर्यवारण को कम से कम नुकसान हो. वहीं, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की जगह मिट्टी के दीए इस्तेमाल करे, जिससे गरीबों के घर में भी उजाला हो सके. इस अवसर पर उन्होंने प्रार्थना की कि दीपोत्सव का यह पर्व जिला एवं प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली एवं समृद्धि लेकर आए.
गौरतलब हो कि गोड्डा के राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता में पदक हासिल करने पर जिले के 25 बच्चों को राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया गया. इस दौरान राष्ट्रीय अंपायर गुंजन झा भी उपस्थित रहे.