उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहू का ससुर और देवर से था अवैध संबंध, रोड़ा बनने पर भतीजे ने कर दी ताऊ की हत्या - JAUNPUR NEWS

जौनपुर में गोली मारकर वृद्ध की कर दी थी हत्या, आरोपी ने मौसी के लड़के के साथ मिलकर रची थी साजिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Etv Bharat
हत्यारोपी विनोद पटेल. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 2, 2024, 8:00 PM IST

जौनपुरः जिले में रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया. एक दिन पहले हुई वृद्ध की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि भतीजे ने ही की थी. दरअसल, ताऊ (बड़े पापा) और भतीजे का एक ही महिला से अवैध संबंध था. ये महिला कोई और नहीं बल्कि मृतक की बहू थी. इसलिए भाभी से प्यार में रोड़ा बनने पर आरोपी एक साथी के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी थी.

एसपी ग्रामीण डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि रामपुर थाना क्षेत्र के पचरुखी जमालपुर गांव निवासी रामजीत पटेल अपनी पत्नी के साथ एक नवंबर की रात छप्पर में सोए हुए थे. इसी दौरान रामजीत पर गोली चलाई गई. गंभीर रूप से घायल रामजीत की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और तहरीर के आधार केस दर्ज जांच शुरू की.

एसपी ग्रामीण डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने हत्या का किया खुलासा. (Video Credit; ETV Bharat)

एसपी ग्रामीण डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सेमुही बाजार के ग्राम आशा नन्दपुर में पुलिस टीम मौजूद थी. तभी मुखबिर ने बताया कि फजुलहा प्राथमिक पाठशाला के पास एक व्यक्ति पिट्टू बैग लिए जाता दिखाई दिया है. इस सूचना पर पुलिस ने घेरकर उसे पकड़ लिया. पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम विनोद पटेल उर्फ टिल्लू बताया. पुलिस को देखकर भागने का कारण पूछने पर उसने बताया कि उसके बड़े पिता रामजीत पटेल मुझे बहुत प्रताड़ित करते थे. मेरा जीना मुश्किल कर दिए थे. मेरा उनकी बहू पूजा से प्रेम प्रसंग चल रहा था. ताऊ इस बात को लेकर मुझे काफी परेशान करते थे, क्योंकि उनका भी अपनी बहू से अवैध संबंध था. जिस कारण या तो मैं आत्महत्या करता या इन्हें जान से मारता.

आरोपी टिल्लू ने बताया कि रामजीत पटेल का भी अपनी बहू के साथ संबंध था. मैंने अपने बड़े पिता रामजीत पटेल को एक नवंबर की रात्रि करीब ढाई बजे सोते समय सिर में गोली मार दी. मेरी बड़ी मम्मी भी, वहीं पर उनके साथ सोई थीं. मौसी के लड़का विपिन द्वारा बनाई गई योजना के अनुसार, मैंने अपना पुराना मोबाइल नंबर वहीं बन्द कर दिया. मिर्जापुर में रेलवे स्टेशन के पास से नया सिम और पुराना मोबाइल लिया. एसपी ग्रामीण ने बताया कि वारदात के दो घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर व कारतूस आदि बरामद किया है. वहीं, हत्या में सह आरोपी विपिन की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें-भाभी का मौसेरे देवर से था अवैध संबंध, रोड़ा बनने पर पति की करा दी हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details