उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चाची भतीजी की करवा रही थी लव मैरिज, मुबंई से लौटते ही भतीजे ने कर दी हत्या - nephew killed aunt - NEPHEW KILLED AUNT

भतीजे ने गड़ास से चाची की हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरैंडर कर दिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी चाची उसके बहन की लव मैरिज करवा रही थी.

etv bharat
भतीजे ने की चाची की हत्या (etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 10:17 AM IST

कौशांबी:जिले में धारदार हथियार से भतीजे ने अपनी ही सगी चाची की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि चाची आरोपी की बहन की लव मैरिज करवा रही थी. इसी बात से नाराज भतीजे ने गड़ासे से वार कर चाची को मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव की है. बताया जा रहा है, कि आरोपी मनफूल की बहन प्रयागराज के एक युवक से प्यार करती थी. आरोप है, कि उसकी चाची संगीता देवी अपने मोबाइल से दोनों की बात करवाती थी. इतना ही नहीं चाची ने परिवार में बात-चीत कर भतीजी की शादी प्रेमी से भी तय करवा दी. दोनों की शादी 18 जुलाई को होनी थी. इसी बात से आरोपी नाराज रहता था.

सीओ मनोज कुमार रघुवंशी ने दी जानकारी (video credit- etv bharat)

इसे भी पढ़े-प्रेमिका का शादी से इनकार, नाराज प्रेमी ने माता-पिता को उतारा मौत के घाट - Boyfriend Killed Girlfriend Parents

आरोपी मनफूल आज ही मुबंई से वापस लौटा था. शाम को वह चाची के घर के बाहर मवेशियों के लिए चारा काट रही थी. तभी भतीजा मनफूल आया और गड़ास से चाची की गर्दन पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. जिससे चाची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. बताया जा रहा है, कि हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपी गड़ास के साथ थाने पहुंचा. खून से सना गड़ास देखकर पुलिस भी दंग रह गयी. आरोपी के बताए स्थान पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. इस हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

क्षेत्राधिकार चायल मनोज कुमार रघुवंशी ने बताया, कि चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव में संगीता नाम की एक महिला की उसके ही भतीजे ने चापड़ से काटकर हत्या कर दी. आरोपी चापड़ लेकर थाने पहुंचा और हत्या की जाने की बात बताई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में अन्य आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-ट्रिपल मर्डर में खौफनाक खुलासा; प्यार में रोड़ा बन रहे थे मां-पिता और भाई, नाबालिग बेटे ने गला रेतकर की हत्या - Triple Murder In Ghazipur Murder

ABOUT THE AUTHOR

...view details