अलवर:जिले के रैणी क्षेत्र के धोराला के जंगल के एक खेत में बनी तलाई में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. क्षेत्र में घटना का पता लगते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस व स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी.
रैणी थाना के एएसआई हीरालाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के एक खेत में बनी तलाई में एक व्यक्ति डूब गया. इस सूचना पर जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासी संतोष मीणा अपने भतीजे के साथ खेत पर गया था. इस दौरान खेत पर बनी तलाई के किनारे की मिट्टी धंसने से संतोष का भतीजा तलाई में जा गिरा.
पढ़ें:भीलवाड़ा में नाड़ी में डूबने से 2 सगे भाइयों समेत 3 बच्चों की मौत, चाकसू में तालाब में डूबा एक युवक - Three children died due to drowning
भतीजे को बचाने के चलते संतोष मीणा भी तलाई में कूद गया और भतीजे को सकुशल तलाई के किनारे पर पहुंचा दिया, लेकिन अपने आप को नहीं बचा सका और तलाई में डूब गया. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि इस दौरान घटनास्थल पर रैणी तहसीलदार मौजूद रहे. रैणी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रैणी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.