गिरिडीह: जिला पुलिस ने पांच दिन पहले हुए लूटकांड का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में भुक्तभोगी के भतीजे को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी गांडेय थाना इलाके के फूलजोरी का रहने वाला है और उसका नाम हनीफ अंसारी उर्फ छोटू है. हनीफ के पास से अजीम अंसारी के घर से लूटे गए नगदी में से 4 लाख 84 हजार 300 रुपए, मोबाइल और सोने चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं. जिस युवक की गिरफ्तारी हुई है, वह वादी अजीम का भतीजा है. पूरे मामले की जानकारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी ने दी हैं.
क्या है मामला
दरअसल 23 अगस्त की रात झरियागादी स्थित मो अजीम अंसारी के घर का दरवाजा खटखटाया गया. दरवाजा खटखटाते हुए अजीम के पुत्र इम्तियाज का नाम लेकर दरवाजा खोलने के लिए बोला गया. जैसे ही घरवालों ने दरवाजा खोला तो तीन अपराधकर्मी घर में घुस आए और चाकू का भय दिखाकर पूरे परिवार को एक कमरे में बंद कर दिया. फिर घर के दूसरे कमरे में रखे बड़े बक्से को तोड़कर उसके अन्दर रखे छोटे से बक्से में रखे पैसे और जेवर को लूट लिए. इस मामले में तीन अज्ञात के विरुद्ध कांड अंकित कराया गया था.
हर बिंदु पर हुई जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी शैलेश कुमार, अनि संजय कुमार, बुद्धेश्वर उरांव, हवलदार धर्माल मुर्मू, आरक्षी आदित्य कुमार, सत्येन्द्र कुमार गोप और नित्यानन्द भोक्ता को शामिल किया गया. टीम ने जांच शुरू की. हरेक बिंदू पर ध्यान दिया गया.
घर के भेदी की तलाश में पकड़ाया छोटू