उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में डेढ़ करोड़ की चरस के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार, मिर्जापुर में 50 लाख के गांजे के साथ एक तस्कर अरेस्ट - BAHRAICH NEWS

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सीएम को पत्र लिखकर प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की

Etv Bharat
6 किलो चरस के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार (pic credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 30, 2024, 6:30 PM IST

Updated : Dec 30, 2024, 10:48 PM IST

लखनऊ/मिर्जापुर/ बहराइच: पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने गश्त के दौरान भारत नेपाल सीमा रुपईडीहा पर एक नेपाली युवक को लगभग 6 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है. ये युवक चरस को भारत में बेचने ले जा रहा था. पुलिस अब इसके अन्य नेटवर्क को तलाशने में जुट गई है. बहराइच में नेपाल के सीमावर्ती रूपईडीहा क्षेत्र में पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान एक नेपाली युवक के कब्जे से डेढ़ करोड़ की चरस बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

मीडिया से बातचीत के दौरान दुर्गा प्रसाद तिवारी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया, एसएसबी और पुलिस के एक संयुक्त दल ने खुफिया सूचना पर रविवार दोपहर बाद रुपईडीहा सीमा पर संयुक्त गश्त की. इस दौरान सीमा स्तंभ संख्या 651/05 के पास नेपाल से भारत की ओर मोटरसाइकिल से आ रहे एक नेपाली युवक को रोककर उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से लगभग 6 किलोग्राम चरस बरामद हुई. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब डेढ़ करोड़ है. पकड़े गए तस्कर की पहचान नेपाल निवासी 26 वर्षीय ज्ञान मान के रूप में की गयी है.

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने दी जानकारी (video credit- Etv Bharat)


इसे भी पढ़ें -बहराइच में 15 लाख की चरस के साथ नेपाली महिला तस्कर गिरफ्तार - BAHRAICH NEWS

उड़ीसा से मिर्जापुर सप्लाई हो रहा था गांजा: मिर्जापुर के कछवां पुलिस ने साल के अंत में मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप को बरामद किया है. उड़ीसा से पूर्वांचल के विभिन्न जनपद में सप्लाई होने जा रही 50 लाख की गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया, कि पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देश पर जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए अपराधियों की धरपकड़ , अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में थाना कछवां पुलिस और ऑपरेशनल यूनिट ए.एन.टी.एफ. प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम ने भैसा चौकी के पास से गांजा तस्कर प्रभात सिंह उर्फ वीरू सिंह निवासी गोधना थाना कछवां जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया, वह अपने अन्य साथियों के साथ उड़ीसा/बिहार से मंगा कर मिर्जापुर के साथ आसपास के जनपदों में सप्लाई के लिए ले जा रहा था. गांजा बिक्री के पैसे को आपस में बांटकर भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते थे. पूछताछ कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है. इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

ढाई लाख की हेरोइन के साथ महिला गिरफ्तार

रॉबर्ट्सगंज: यूपी की राबर्ट्सगंज पुलिस ने धर्मशाला चौराहे के पास से एक महिला को 25.85 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. रॉबर्ट्सगंज कोतवाल सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर ब्रह्मबाबा के कार्नर वाली गली बहद अखाड़ा के पास से आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है. जिसकी कीमत ढाई लाख रूपया बताया जा रहा है. साथ ही उसके पास से 70 हजार रुपये कैश भी मिले हैं. पूछताछ में महिला ने बताया कि मेरा लड़का अंशु उर्फ गोलू गिरी और सागर सोनकर हेरोइन लाकर हमें देता है. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है.

सीएम योगी को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कार्रवाई के लिए लिखा पत्र

लखनऊ: वहीं प्रदेश में फैले नशे के कारोबार को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री को एक खत लिखा है. जिसमें अजय राय ने चिंता व्यक्त करते हुए इन पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है. अजय राय ने अपने पत्र में लिखा कि मादक पदार्थों की इस तरह खुलेआम बिक्री किसी भी सभ्य समाज के लिए निहायत शर्मनाक है और प्रशासनिक विफलता की ओर इशारा करती है. प्रदेश का नौजवान और गरीब तबका इसका सर्वाधिक शिकार हो रहा है. जिस नौजवान को प्रदेश के विकास में हिस्सेदार बनना है, वह नशे की गिरफ्त में आकर अपना और प्रदेश का भविष्य खराब कर रहा है. इतने संगीन मसले पर भी प्रशासन और पुलिस तंत्र ने कुंभकर्णी नींद अख्तियार कर ली है. अजय राय ने पत्र के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस गंभीर मामले पर हस्तक्षेप कर तत्काल कठोर कार्यवाही करें ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को नशे के दलदल में जाने से बचाया जा सके.

यह भी पढ़ें -सहारनपुर में अंतरराष्ट्रीय गिरोह के चार तस्कर गिरफ्तार, 3 किलो 450 ग्राम चरस बरामद - Saharanpur news - SAHARANPUR NEWS

Last Updated : Dec 30, 2024, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details