बुरहानपुर।कागज मिल नेपा लिमिटेड में चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. कारखाने में कार्यरत सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर नेपा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले के अनुसार इलेक्ट्रिक कक्ष की दीवार फांदकर चोर कारखाने के अंदर दाखिल हुए. इलेक्ट्रिक कक्ष में रखे कीमती सामान तांबे, पीतल के पाइप और अन्य उपकरणों चोरी कर लिए गए. नेपा मिल में चोरी की घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
नेपा मिल की सुरक्षा में अब लगातार सेंध
नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल सहित पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचे और बारीकी से जांच की. पुलिस ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाने के साथ ही कर्मचारियों के बयान भी दर्ज किए. गौरतलब है कि नेपानगर की नेपा लिमिटेड में कुछ माह पहले भी चोरों ने फैक्ट्री की दीवार भेदकर चोरी का प्रयास किया था. वहीं अब एक बार फिर चोरों ने दीवार भेदकर इलेक्ट्रिक वर्कशॉप से तांबे के पाइपों पर हाथ साफ किया है. नेपा मिल की सुरक्षा में अब लगातार सेंध लगने लगी है.
ये खबरें भी पढ़ें... |