कोटा. जिले के कैथून थाना इलाके में पड़ोसियों की आपसी कहासुनी के दौरान हत्या का मामला सामने आया है. इस मामले में एक पड़ोसी परिवार ने दूसरे पर हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल को अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कोटा ग्रामीण पुलिस के उपाधीक्षक बेनी प्रसाद मीणा ने बताया कि घटना आज सुबह 7 बजे के आसपास हुई. कैथून थाना इलाके के ताथेड़ गांव में रहने वाले 40 वर्षीय रामराज पुत्र गोबरीलाल मेघवाल का उसके घर के सामने रहने वाले भगवान और राकेश माली से झगड़ा हो गया था. इनके पहले भी कई मामलों में आपसे कहासुनी हुई है. इस बात से आक्रोशित होकर भगवान, राकेश व अन्य लोगों ने रामराज मेघवाल के साथ मारपीट कर दी. जिसमें लाठी-डंडेसे मारपीट की गई है. इस मामले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. रामराज मौके पर ही बेहोश हो गया था.