वाराणसी: कैण्ट थाना क्षेत्र के नदेसर इलाके में एक अपार्टमेंट में शुक्रवार को पानी की टंकी में मिले किशोरी के शव का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बच्ची की हत्या कर शव पानी की टंकी में डालने वाले पड़ोसी आरोपी आशीष उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इतना शातिर है कि वारदात को अंजाम देने के बाद भी वह लोगों गुमराह करता रहा. पुलिस के साथ घटना स्थल के मुआयना व लोगों से पूछताछ करते समय मौके पर मौजूद था.
पड़ोसी ने बच्ची की हत्या कर पानी की टंकी में फेंका; दो दिनों तक पुलिस को करता रहा गुमराह, पढ़ें वारदात की पूरी कहानी - Varanasi Crime News - VARANASI CRIME NEWS
यूपी के वाराणसी में पानी की टंकी में मिली बच्ची का लाश का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि पड़ोस में रहना वाला युवक निकला.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 29, 2024, 7:40 PM IST
डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कैण्ट थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी से 26 जून को 13 वर्षीय बच्ची लापता हो गई थी. बच्ची रात 8 बजे घर से बाहर गई थी, उसके बाद नहीं लौटी. परिजनों ने 26 व 27 जून को बच्ची को खोजने का भरसक प्रयास किया. जब बच्ची नहीं मिली तो 27 जून को थाने शिकायत की. पुलिस ने केस दर्ज कर टीमें गठित कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी थी. वहीं, 28 जून को बच्ची के पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसके अपार्टमेंट के टंकी में डेडबॉडी है.
डीसीपी ने बताया कि इसके बाद घटना स्थल का निरीक्षण किया गया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. सीसीटीवी फुटेज में आशीष उर्फ गोलू बच्ची को छत पर ले जाते हुए दिखा. इसके बाद आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि जब घटना स्थल पर निरीक्षण के समय पुलिस कमिश्नर, संयुक्त पुलिस कमिश्नर समेत हम लोग पहुंचे तो आरोपी घटना स्थल के आसपास घूम रहा था. वहीं, बच्ची की मां ने बताया कि 26 जून को आशीष बच्ची से 10 मिनट के लिए अलग से मिलना चाह रहा था. जिसके लिए उसने मना कर दिया. डीसीपी ने बताया कि इसके बाद ही आरोपी ने किशोरी को बहलाफुसला कर अपार्टमेंट की छत पर ले गया और वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने दर्ज मामले में धाराओं की बढ़ोतरी करते हुए 376 (A) IPC व 5/6 पॉक्सो एक्ट दर्ज किया है. आरोपी के खिलाफ 2021 में कैण्ट थाने में पहले से एक मुकदमा दर्ज है. डीसीपी ने कहा कि प्रयास होगा कि आरोपी को जल्द ही ट्रायल पर ले और सजा दिलाएं.
इसे भी पढ़ें-फतेहपुर में मां-बेटे की हत्या; पुलिस ढूंढ रही हत्यारों का सुराग