सोनीपत:हरियाणा में मानसून ने दस्तक दे दी है. अब यमुना का जलस्तर भी धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. एक बार फिर यमुना से लगते क्षेत्रों में लोगों को बाढ़ का खतरा सताने लगा है. लेकिन हर बार की तरह जिला प्रशासन बाढ़ को रोकने के लिए ठोकर लगाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर चुका है. वहीं, यमुना से लगते सोनीपत जिले के राई विधायक मोहनलाल बड़ौली के गांव के ही बांध पर गड़बड़ झाला देखने को मिल रहा है. जिला प्रशासन के कर्मचारी रेत से कट्टे भरकर यमुना के पानी को गांवों में घुसने के लिए रोकने के लिए जो काम कर रहे हैं, जो वाक्य में बड़ा हास्यपद लग रहा है.
प्रशासन की लापरवाही आई सामने: दरअसल, सोनीपत के गांव बडौली से ही राई के विधायक मोहन लाल बडौली है. लेकिन उनके ही गांव के यमुना तट पर इस तरह का गड़बड़ झाला हो रहा है. जिला प्रशासन और आला अधिकारी समेत सरकार भी सो रही है. क्योंकि जो यमुना के तेज बहाव को रोकने के लिए ठोकर लगाई जा रही है, उनमें रेत से भरे कट्टे रखे जा रहे हैं. जो कि जिला प्रशासन की लापरवाही है.