जीपीएम में निर्वाचन प्रशिक्षण के दौरान लापरवाही, अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी - Election Training - ELECTION TRAINING
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रशिक्षण के दौरान लापरवाही सामने आई है. गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशिक्षण का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान प्रशिक्षण से कुछ अधिकारी-कर्मचारी नदारद दिखे. जिससे नाराज जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही:आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण दिए जा रहा है. जिले में गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस प्रशिक्षण का जायजा लिया. इस दौरान चुनाव प्रशिक्षण में 686 में से 17 अधिकारी- कर्मचारी अनुपस्थित रहे. जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने नाराजगी जाहिर किया. उन्होंने इन सभी अधिकारी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
प्रशिक्षण से नदारद 17 अधिकारियों को नोटिस: जिले में लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान प्रक्रिया के संबंध में अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने गुरुवार को पेण्ड्रा एवं सेमरा में चल रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया. इस दौरान प्रशिक्षण को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही भी देखने को मिली. जहां प्रशिक्षण में बुलाए गए 686 अधिकारियों- कर्मचारियों में से 17 अनुपस्थित थे. जिससे नाराज कलेक्टर ने अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इनमें प्रशिक्षण केन्द्र सेमरा गौरेला में 12, पेण्ड्रा में 4 और मरवाही में 1 प्रशिक्षणार्थी शामिल हैं.
प्रशिक्षण को लेकर कलेक्टर ने दिए निर्देश: कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने प्रशिक्षण की बारीकियों को गंभीरता से समझने के निर्देश भी दिए है. उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए इसे जरूरी बताया. साथ में नई व्यवस्था के तहत संगवारी मतदान केन्द्रों में सिर्फ महिला मतदान दल के जरिए चुनाव कराए जाने को लेकर भी लेकर चर्चा की.
आप सभी के लिए सौभाग्य और गौरव की बात है कि आप लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी बनते हैं. आप लोगो को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करना है, इसके लिए बेहतर चुनाव संचालन के लिए सही ढंग से प्रशिक्षण लेना जरूरी है. आगामी चुनाव में नई व्यवस्था लागू करने जा रहे हैं. इसके तहत संगवारी मतदान केन्द्रों में सिर्फ महिला मतदान दल मतदान संपादित करेंगे. इस व्यवस्था के तहत सेक्टर अधिकारी भी महिला अधिकारी ही होंगे. - लीना कमलेश मंडावी, जिला निर्वाचन अधिकारी, गौरेला पेंड्रा मरवाही
प्रशिक्षण में चुनाव की बारीकियों को समझाया: मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण सेजेस पेण्ड्रा, सेमरा एवं मरवाही में ट्रेनिंग सेंटर में दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर ने सभी कमरे में जाकर प्रशिक्षण में शामिल अधिकारी और कर्मचारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए प्रशिक्षण की बारीकियों को गंभीरता से समझने के निर्देश दिए. यहां मास्टर ट्रेनर्स के जरिए ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों के प्रदर्शन के साथ ही प्रस्तुतीकरण के जरिए प्रशिक्षण की बारीकियों को समझाया गया.