लखनऊ:बलरामपुर अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से गुरुवार शाम को दिल की बीमारी से पीड़ित एक तीमारदार की जान पर बन आई. अस्पताल की इमरजेंसी में क्षतिग्रस्त लिफ्ट के डक्ट में गिरकर तीमारदार सरफराज हुसैन (55) गंभीर रूप से चोटिल हो गए. उनके सिर, आंख के पास और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में ही भर्ती किया गया है. तीमारदारों का आरोप है कि क्षतिग्रस्त लिफ्ट को सही कर रहे कर्मचारियों ने चैनल गेट को बंद नहीं रखा. इस वजह से हादसा हुआ.
नक्खास के कटरा अबू तराब खान निवासी सरफराज हुसैन आज शाम को बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे. सरफराज अपने बड़े भाई फाजिल हुसैन को देखने के लिए पहुंचे थे. फाजिल सांस की समस्या के चलते भर्ती हैं. लिफ्ट का केबिन प्रथम फ्लोर पर था. लिफ्ट के बटन की लाइट भी जल रही थी. ऐसे में सरफराज ने चैनल खोला और पैर आगे बढ़ाया तो वह अनियंत्रित होकर सीधे ग्राउंड फ्लोर से बेसमेंट की ओर बनी डक्ट में गिर गए. यह देख वहां भगदड़ मच गई.
दूसरे तीमारदारों व कर्मचारियों ने सरफराज को डक्ट से बमुश्किल बाहर निकवाया. भांजे राहिल ने बताया कि करीब सात फीट गहरे डक्ट में लोहे के स्प्रिंग पर गिरने से सरफराज का सिर फट गया. हाथ व सिर के कई हिस्सों में चोट आई है. सिर पर 12 टांके लगे हैं. एक उंगली टूट गई है. तुरंत ही उन्हें इमरजेंसी में टांके लगवाए गए. इलाज देकर वहीं इमरजेंसी में भर्ती कर दिया गया है.
भांजे राहिल का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही से हादसा हुआ है. इमरजेंसी में जब लिफ्ट बन रही थी तो सुरक्षा मानकों के हिसाब से चैनल में ताला नहीं लगाया गया. किसी प्रकार के वॉर्निंग साइन नहीं लगाए गए, न ही किसी कर्मचारी को वहां खड़ा किया गया था. वहीं, लिफ्ट कंपनी के एक इंजीनियर के मुताबिक, चैनल बाईपास था, ऐसे में चैनल खुलना नहीं चाहिए था. यदि चैनल खुल गया तो इसका मतलब लापरवाही है. साथ ही लंबे समय से लिफ्ट की मेंटेनेंस नहीं की जा रही है. जिस समय लिफ्ट को सही किया जाता है तो उस समय चैनल को लॉक रखा जाता है. सुरक्षा वॉर्निंग साइन लगाए जाते हैं.
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक ने कहा कि तीमारदार का कहना है कि वह अपनी गलती से गिरा है. मरीज की हालत चिंताजनक नहीं है. उसका इलाज किया जा रहा है.
बलरामपुर अस्पताल में पहले भी हो चुकी लिफ्ट की घटना