कुशीनगर:यूपी के कुशीनगर जिले के रामकोला ब्लॉक के बीआरसी केंद्र पर बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही देखने को मिली. जिसमें ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षा विभाग के छात्राओं को मालवाहक वाहन से बीआरसी दफ्तर रामकोला लाया और खेल के समापन के बाद छोड़ा गया. जिसका विडिओ भी सामने आया है. मैजिक वाहन में सवार बच्चों की संख्या काफी अधिक थी. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली गरीब घर की बच्चियों को विभागीय लापरवाही के कारण जान पर दांव लगाकर खेल में हिस्सा लेने के लिए जाना पड़ा. इस पूरे मामले पर खण्ड शिक्षा अधिकारी लाने ले जाने की सुविधाएं न मिलने का हवाला दे रहे. तो वहीं BSA कुशीनगर मामले की जानकारी नहीं होने का हवाला देते हुए जांच कराने की बात कही.
यूपी में कुछ दिन पहले ट्रैक्टर ट्रॉली से श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में मौत के बाद योगी सरकार ने मालवाहक गाड़ियों से सवारियों को ढोने पर रोक लगा दी थी. बावजूद इसके कुशीनगर में बेशक शिक्षा में प्राइमरी और जूनियर के विद्यार्थियों को उसी मालवाहक वाहनों से ढोकर ब्लॉक स्तरीय खेल में लाया और ले जाया गया.
बता दें कि, मंगलवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र रामकोला में ब्लॉक स्तरीय खेल का आयोजन हुआ था. जिसमें 9 न्याय पंचायत के 130 बच्चों ने हिस्सा लिया. इसमें बालक और बालिका वर्ग के 50 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, कबड्डी, खो-खो, ऊंची कूद, लंबी कूद खेल का आयोजन हुआ.