छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर संभाग के अस्पतालों पर लगा जुर्माना, मेडिकल वेस्ट निपटाने में बरती थी लापरवाही - Disposing of medical waste - DISPOSING OF MEDICAL WASTE

Negligence in disposing of medical waste बस्तर संभाग में अस्पतालों के अंदर साफ सफाई का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. ये बात पर्यावरणीय जांच में सामने आई है. अस्पताल में मरीज स्वस्थ्य होने के लिए भर्ती होते हैं.लेकिन जब अस्पताल ही गंदगी से भरे हो तो ऐसे में कैसे मरीज स्वस्थ्य हो सकते हैं. अस्पतालों में मेडिकल वेस्ट निपटारे के लिए सहीं प्रबंध नहीं होने के कारण पर्यावरण विभाग ने सख्त कदम उठाया है. इसके लिए बस्तर संभाग के अस्पतालों पर जुर्माना लगाया गया है.ये जुर्माना लगभग 2 लाख 84 हजार 400 रुपए का है.

Negligence in disposing of medical waste
बस्तर संभाग के अस्पतालों पर लगा जुर्माना (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 20, 2024, 1:34 PM IST

बस्तर :जगदलपुर स्थित महारानी अस्पताल पर सबसे ज्यादा 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. हालांकि महारानी हॉस्पिटल ने अपना जुर्माना डीडी के माध्यम से पटा दिया है. अन्य अस्पतालों में कांकेर जिले के न्यू लाइफ हॉस्पिटल पर 32 हजार 400, नारायणपुर के आईसीसी शांति हॉस्पिटल पर 6 हजार, नेताम हॉस्पिटल एंड इन्फर्टिलिटी सेंटर पर 33 हजार 600, और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्हरावण्ड, तितिरगांव और नगरनार पर 37 हजार 200 रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

बस्तर संभाग के अस्पतालों पर लगा जुर्माना (ETV Bharat Chhattisgarh)

पर्यावरण संरक्षण के कनिष्ठ वैज्ञानिक प्रवीण कुमार भारती ने बताया कि बस्तर संभाग में उल्लंघन कार्य चिकित्सा संस्थान के विरुद्ध कोर्ट के निर्देशानुसार EC द्रोपित किए हैं. महारानी अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्हारावंड, नगरनार और तितिरगांव में जुर्माना किया गया है. इसके अलावा कांकेर जिले में न्यू लाइफ हॉस्पिटल में जुर्माना लगाया गया है.

''आगे यदि कोई भी चिकित्सा संस्थान चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 का उल्लंघन करेगा. उन पर छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा कार्रवाई की जाएगी. महारानी अस्पताल ने जुर्माने की राशि जमा कर दी है. बाकी अन्य अस्पतालों को पत्राचार करके आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.''-प्रवीण कुमार भारती, कनिष्ठ वैज्ञानिक, पर्यावरण संरक्षण


सीएमएचओ संजय बसाक ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ज्यादातर अस्पतालों में मेडिकल वेस्ट के निपटारे की व्यवस्था हो चुकी है. शेष अस्पतालों के लिए पर्यावरण विभाग से समय मांगा गया है. उन्होंने यह भी माना कि पूर्व सीएमएचओ की लापरवाही के कारण कार्रवाई हो रही है.

''राज्य सरकार को पर्यावरण कंपनसेशन की जानकारी दे दी गई है. और भविष्य में मेडिकल वेस्ट डंपिंग के लिए भूमि अधिग्रहण करने की योजना बनाई जा रही है.'' संजय बसाक, सीएमएचओ

बस्तर संभाग में ऐसे और भी स्वास्थ्य केंद्र हैं. जहां मेडिकल वेस्ट को लेकर पर्यावरण विभाग ने जांच किया है. आने वाले समय में और भी जुर्माना इन हॉस्पिटल और स्वास्थ्य केंद्रों में लगाए जा सकते हैं.

कलेक्टर काम कर रहे, लेकिन लोगों की आवश्यकता अनंत हैं, इसलिए जनदर्शन में जुट रही जनता: सीएम विष्णुदेव साय - Chhattisgarh CM Jandarshan

मुख्यमंत्री जनदर्शन में अपनी समस्या लेकर पहुंचे लोग, किसी ने मांगा वाद्ययंत्र के लिए पैसे किसी ने ऑर्बिट रीडर मशीन - Chief Minister public hearing

बिना पैथोलॉजिस्ट के डायग्नोस्टिक सेंटर, दूसरे शहर से डिजिटल सिग्नेचर कर जांच रिपोर्ट दे रहे थे डॉक्टर - Diagnostic Center Sealed

ABOUT THE AUTHOR

...view details