कोटा : नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) द्वारा देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (NEET UG 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मार्च 2025 निर्धारित की गई है. अभी तक 6.40 लाख उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं, लेकिन कुछ उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों को हो रही समस्याराजीव गांधी नगर में NTA के फॉर्म फिलिंग सेंटर संचालित करने वाले पंकज खंडेलवाल ने बताया कि यूपी बोर्ड के छात्रों को फॉर्म भरने में दिक्कत आ रही है. फॉर्म में परीक्षा पास और देने वाले बोर्ड की सूची में यूपी बोर्ड का नाम उपलब्ध नहीं है, जबकि अन्य सभी बोर्डों के नाम दिए गए हैं. ऐसे में उम्मीदवारों को 'अदर्स बोर्ड' (Others Board) विकल्प चुनकर यूपी बोर्ड का नाम लिखना पड़ रहा है. इस कारण कुछ छात्र परेशान हो रहे हैं, लेकिन उन्हें समझाया जा रहा है कि इससे कोई समस्या नहीं होगी.