राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NEET UG 2024: राजस्थान की काउंसलिंग में राउंड-2 के लिए चौथी बार जारी हुई सीट मैट्रिक्स, अब 2356 एमबीबीएस सीट पर एडमिशन - NEET UG 2024 SEAT MATRIX - NEET UG 2024 SEAT MATRIX

राजस्थान ने एमबीबीएस काउंसलिंग के राउंड-2 के लिए चौथी बार सीट मैट्रिक्स जारी की गई. मैट्रिक्स के अनुसार काउंसलिंग राउंड-2 में 2356 एमबीबीएस सीट हैं.

NEET UG 2024
नीट यूजी 2024 (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 25, 2024, 5:10 PM IST

कोटा: मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड राजस्थान ने मंगलवार को एमबीबीएस काउंसलिंग के राउंड-2 के लिए चौथी बार सीट मैट्रिक्स जारी की. इससे पहले तीन बार सीट मैट्रिक्स जारी की गई थी, जिनमें संशोधन किया गया है. अब जारी की गई सीट मैट्रिक्स के अनुसार काउंसलिंग राउंड-2 में 2356 एमबीबीएस सीट हैं.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि दूसरे राउंड के लिए पहली बार 8 सितंबर को जारी की गई सीट मैट्रिक्स में 1919 एमबीबीएस सीटें थीं. इसके बाद 15 सितंबर को सीट बढ़ने पर संशोधित मैट्रिक्स जारी की गई. जिसमें 2285 सीटें थी. उसके बाद 23 सितंबर को तीसरी बार 2355 और अब नई मैट्रिक्स में एक सीट बढ़कर 2356 सीट की गई हैं. जिन पर दूसरे राउंड की काउंसलिंग के दौरान सीट आवंटन किया जाना है.

पढ़ें:राजस्थान की काउंसलिंग में दूसरे राउंड में सरकारी MBBS सीटों की संख्या 39 फीसदी बढ़ी, अब 534 पर एडमिशन - NEET UG 2024

देव शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग राउंड-2 के लिए नई जारी की गई सीट मैट्रिक्स के अनुसार 601 सरकारी एमबीबीएस सीट हैं. इन सीटों में काफी बढ़ोतरी इस साल राजस्थान में हुई है. इसके बाद प्राइवेट एमबीबीएस सीटों की संख्या 891 है. इनमें निजी मेडिकल कॉलेज और डीम्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलेगा. जबकि सरकारी मेडिकल कॉलेज में ही मैनेजमेंट कोटा की 487 सीट अभी रिक्त हैं. इसके अलावा एनआरआई कोटे की सीट भी 377 अभी शेष है. हालांकि 24 सितंबर को ही दूसरे राउंड की चॉइस फिलिंग की तारीख खत्म हो गई है. जिसे मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने बढ़ाया भी नहीं है. ऐसे में पहले से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार 27 सितंबर को दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट परिणाम जारी हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details