राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NEET रिजल्ट : NSUI के बाद अब ABVP भी सड़कों पर उतरी, जयपुर, कोटा और अजमेर में प्रदर्शन, सीबीआई जांच की मांग - NEET UG 2024 Controversy - NEET UG 2024 CONTROVERSY

नीट यूजी 2024 परीक्षा को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है. पेरेंट्स, शिक्षाविद और एक्टिविस्ट इस परीक्षा में धांधलियों के आरोप लगा रहे हैं. इस बीच जयपुर, कोटा और अजमेर में सोमवार को भाजपा से जुड़े छात्र संगठन एबीवीपी ने भी जमकर विरोध-प्रदर्शन किया और सीबीआई जांच की मांग की.

NEET UG 2024 CONTROVERSY
एबीवीपी का प्रदर्शन (Photo : Etv bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 10, 2024, 1:52 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 3:03 PM IST

कोटा में एबीवीपी का प्रदर्शन (Video : Etv bharat)

कोटा/जयपुर/अजमेर. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित की गई नीट यूजी 2024 परीक्षा को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है. इस परीक्षा में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पर धांधलियों के आरोप लग रहे हैं, जिसमें कैंडिडेट से लेकर पेरेंट्स, शिक्षाविद और एक्टिविस्ट ये आरोप लगा रहे हैं. इस मामले में राजनीति भी जमकर हो रही है. कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल नीट यूजी 2024 के मामले में सरकार पर हमलावर हो गए हैं. उन्हीं का अनुसरण करते हुए कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन एनएसयूआई भी इसका जमकर विरोध कर रहा है. इस बीच अब बीजेपी से जुड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी सड़कों पर उतर आया है. उन्होंने अपनी ही सरकार के खिलाफ आज कोटा में प्रदर्शन किया. इसके साथ ही सीबीआई जांच की मांग की.

कोटा के शहीद स्मारक के नजदीक बड़ी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े कार्यकर्ता एकत्रित हुए और उन्होंने महानगर मंत्री पुलकित गहलोत के नेतृत्व में एनटीए का विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जमकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी की गई. साथ ही इस परीक्षा में धांधली का आरोप भी लगाया गया. उनका कहना है कि इस परीक्षा में ग्रेसिंग मार्क्स के रूल को लागू करना गलत है. इससे कई कैंडिडेट्स को एमबीबीएस में एडमिशन नहीं मिल पाएगा और जिन कैंडिडेट की रैंक बढ़ गई है, उन्हें इसका फायदा हो रहा है.

इसे भी पढ़ें :कोटा कोचिंग संचालक नितिन विजय आज सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करेंगे रिट, रखेंगे ये मांग - NEET UG 2024 CONTROVERSY

अजमेर में ABVP का प्रदर्शन : नीट यूजी परीक्षा 2024 में हुई गड़बड़ी के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अजमेर में भी जिला मुख्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने नीट परीक्षा में भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ सीबीआई जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. सोमवार को अजमेर जिला मुख्यालय के बाहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप मानव श्रृंखला बनाई. साथ ही जिला मुख्यालय के मुख्य द्वार पर एबीवीपी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए. करीब आधे घंटे तक एबीपी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन रहा. इसके बाद एबीपी के पदाधिकारी ने जिला कलेक्टर भारती दीक्षित को बैठक के कारण मांग पत्र नहीं दे पाए लिहाज़ा एडीएम सिटी से मुलाकात कर राष्ट्रपति के नाम अपना मांग पत्र सौंपा. मामले में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सीबीआई जांच की मांग करने के साथ ही दोषियों को कड़ी सजा देने की भी मांग की है.

जयपुर में ABVP का प्रदर्शन (1)
एबीवीपी का प्रदर्शन (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर में यूनिवर्सिटी के गेट पर प्रदर्शन : नीट यूजी परीक्षा में अनियमितता की सीबीआई जांच की मांग को लेकर एबीवीपी ने अपना आंदोलन तेज किया. सोमवार को राजस्थान विश्वविद्यालय इकाई की ओर से विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर नीट यूजी परीक्षा की अनियमितता की सीबीआई जांच को लेकर आंदोलन करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. एबीवीपी ने आरोप लगाया कि इस परीक्षा के आयोजन के दिन ही देश के अलग-अलग हिस्सों में गड़बड़ियां सामने आईं थी. कई जगह पेपर सॉल्वर पकड़े गए. साथ ही कुछ स्थानों पर प्रश्न पत्र बांटने में भी गड़बड़ी मिली. एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष रोहित मीणा ने कहा कि नीट यूजी की परीक्षा परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों को गड़बड़ी का संदेह है. नीट के परीक्षा परिणाम में एक ही सेंटर से कई टॉपर्स होने से इस वर्ष के परीक्षा परिणाम पर कई तरह से संदेह उत्पन्न हो रहा है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी पर पहले भी यूजीसी-नेट जैसी परीक्षाओं के आयोजन के संदर्भ में सवाल खड़े हुए थे. उन्होंने इस गड़बड़ी का जिम्मेदार ब्यूरोक्रेसी को ठहराते हुए पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.

Last Updated : Jun 10, 2024, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details